scorecardresearch
 

'कोबरा यूनिट'... जिसने नक्सलियों के मांद में चलाए ऑपरेशन, अब कश्मीर में आतंकियों पर करेगी प्रहार

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट को और मजबूत बनाने के लिए सीआरपीएफ की स्पेशल कोबरा यूनिट को तैनाती किया जाएगा.

Advertisement
X
CRPF के जवान. (फाइल फोटो)
CRPF के जवान. (फाइल फोटो)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्पेशल कोबरा यूनिट को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए तैनात किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि CRPF की स्पेशल यूनिट कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) 500 कमांडोज को जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनात किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कोबरा कमांडो की स्पेशल यूनिट की तैनाती जल्द की जाएगी.

गृह मंत्रालय के सूत्र का कहना है कि  बीते दिनों अधिकारियों ने दुर्गम नक्सली इलाकों में CRPF की कोबरा यूनिट सफल ऑपरेशंस की दर का आकलन किया. इसके बाद इस यूनिट को जम्मू-कश्मीर में तैनात करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

जम्मू के जंगल क्षेत्र में होगी तैनाती

सूत्रों का कहना है कि कश्मीर के मुकाबले जम्मू में इस यूनिट के जवानों की तैनाती होगी ज्यादा, क्योंकि हाल ही के दिनों में आतंकियों ने कश्मीर की बजाय जम्मू को टारगेट किया गया है. ऐसे में जम्मू के डोडा, किश्तवाड, राजौरी, पुंछ जैसे पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में डेप्लॉय किया जाएगा.

सूत्रों का ये भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों में आतंकी पुंछ और राजौरी इलाके में बनी प्राकृतिक गुफाओं में छुप जाते हैं और फिर वहां से गोरिल्ला अटैक करते हैं. ऐसे में इन हमलों से निपटने में  CRPF की स्पेशल कोबरा यूनिट को महारत हासिल है और इसी को ध्यान में रखते हुए तैनाती की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement