scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Update: किरण बेदी बोलीं- कोरोना हेल्थ इमरजेंसी, लोग असहाय महसूस कर रहे

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 अप्रैल 2021, 1:12 AM IST

Covid-19 Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी से काफी चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. आंकड़े हैरान और परेशान करने वाले सामने आ रहे हैं. कल पहली बार 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. आज उससे ज्यादा 2 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 1185 मौतें हुई हैं. इसी के चलते अब कई जगह कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली में आज से वीकेंड लॉकडाउन होगा. राजस्थान में भी वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जिनमें नोएडा-गाजियाबाद भी हैं, वहां नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

कोरोना का कहर जारी कोरोना का कहर जारी
1:12 AM (4 वर्ष पहले)

किरण बेदी बोलीं- कोरोना हेल्थ इमरजेंसी, लोग असहाय महसूस कर रहे

Posted by :- Rachit kumar

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी ने कहा कि इस वक्त ज्यादा बेड और मेडिकल सामग्री की जरूरत है. लोग असहाय महसूस कर रहे हैं. यह एक हेल्थ इमरजेंसी है. वे मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने पीएमओ, गृह मंत्री अमित शाह, डॉ हर्षवर्धन और दिल्ली के एलजी को टैग किया है.

1:09 AM (4 वर्ष पहले)

वाराणसी: ट्रॉमा सेंटर के 90 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित

Posted by :- Rachit kumar


      वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए ट्रामा सेंटर के 90 बेड को कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जबकि शेष आधे में अन्य मरीजों का उपचार होगा. यह व्यवस्था मंगलवार से ट्रामा सेंटर में लागू हो जाएगी. कमिश्नर, डीएम, नोडल अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण कर बीएचयू प्रशासन के साथ इस नई व्यवस्था को मूर्त रूप दिया.

12:37 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल चुनाव को लेकर नए नियम

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर नए नियम जारी किए हैं. किसी भी तरह के नुक्कड़ नाटक, रैली, पब्लिक मीटिंग शाम 7 बजे और सुबह 10 बजे के बीच नहीं होगी. पश्चिम बंगाल में शेष 3 चरणों के लिए साइलेंट पीरियड यानी चुनाव प्रचार का वक्त 48 घंटे की जगह अब 72 घंटे पहले खत्म होगा.

10:46 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में 16 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Rachit kumar

अयोध्या जनपद में 16 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसके साथ-साथ कई प्रतिबंध लागू किए गए हैं. होटल व रेस्टोरेंट में बैठकर नाश्ता व खाना नहीं खा सकेंगे. केवल पैकिंग की व्यवस्था है. अयोध्या में श्रद्धालुओं को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही एंट्री मिलेगी. जनपद में 1000 से ज्यादा कोरोना के मरीज होने के बाद फैसला लिया गया है.   वाहनों पर निर्धारित सीट से ज्यादा सवारी बैठाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

Advertisement
9:00 PM (4 वर्ष पहले)

नरसिंह मंदिर के प्रमुख स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज की कोरोना से मौत

Posted by :- Rachit kumar

नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज की कोरोना के कारण मौत हो गई है. वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वहीं से कोरोना पीड़ित हुए थे. दोनों डोज लगने के बावजूद देवाचार्य जी महाराज संक्रमित हो गए. इसके बार पूरे शहर में शोक का माहौल है.

6:37 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय सेना में 50 फीसदी उपस्थिति

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना मामलों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए भारतीय सेना ने अपने ऑफिसों में कर्मचारियों की शारीरिक उपस्थिति को 50 फीसदी तक कम करने के निर्देश जारी किए हैं. 

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 7,359 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

राजस्थान में आज कोरोना के 7,359 नए केस सामने आए जिसमें शाम 6 बजे तक जयपुर में 1,201 केस दर्ज हुए. राज्य में अब तक कुल 3,95,309 संक्रमित केस आ चुके हैं. राज्य में अभी 53,867 एक्टिव केस है. आज 31 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई और इस तरह से अब तक 3,072 लोगों की मौत हो चुकी है.

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंडः 5 जिलों में शिक्षण संस्थान 30 तक बंद

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज अधिकारियों के साथ बैठक 30 अप्रैल तक राज्य के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए. संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. राज्य के अन्य जिलों में शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे तथा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी.

5:48 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर हार्दिक पटेल का BJP सरकार पर निशाना

Posted by :- Pooja Saha

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता किस-किस के लिए लाइन लगाती रहेगी. पहले कोरोना टेस्ट के लिए लाइन में लगे, फिर अस्पताल में बेड के लिए लाइन में लगे, फिर रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए लाइन में लगे और अब अपने परिवारजनों की लाश के लिए भी लाइन में लगे.

Advertisement
5:40 PM (4 वर्ष पहले)

Goa Covid Update: 927 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में गोवा में कोरोना के 927 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें दर्ज की गई हैं.

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

प्रकाश जावड़ेकर कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना से संक्रमित हुए.

 

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरू विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

Posted by :- Pooja Saha

कोविड 19 के मद्देनजर, बेंगलुरू विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी और इंजीनियरिंग परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

4:47 PM (4 वर्ष पहले)

वाईएस जगन ने किया वैक्सीन की 60 लाख खुराक का अनुरोध

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन ने एक और पत्र लिखकर राज्य के लिए वैक्सीन की 60 लाख खुराक का अनुरोध किया है.

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़: DGP संजय बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.

Advertisement
4:17 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान सरकार के वीकेंड कर्फ्यू पर जारी दिशा निर्देश

Posted by :- Pooja Saha

राजस्थान सरकार ने शनिवार और रविवार के लिए वीकेंड कर्फ्यू गाइड लाइन जारी की है.

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊः केजीएमसी में इमरजेंसी सेवाएं बंद

Posted by :- Surendra Verma

लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी इमरजेंसी ट्रामा सेंटर की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. कार्डियोलॉजी एवं गाइनेकोलॉजी सेवाओं के अलावा सभी इमरजेंसी सेवाएं तत्काल रुप से बंद कर दी गई हैं. इस आदेश को सोमवार यानी 19 अप्रैल से लागू किया जाएगा. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के पीआरओ सुधीर कुमार के मुताबिक, केजीएमसी को कोविड-19 सेवाओं के लिए प्रशासित किया गया है इसलिए यहां सभी इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया है. केवल कार्डियोलॉजी और गायनेकोलॉजी सेवाएं जारी रहेंगी.

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

निरंजनी अखाड़े के सचिव भी संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. निरंजनी अखाड़े से ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और उनका इलाज चल रहा है.

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand:जारी किए गए नए दिशा निर्देश

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड में सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट और जिम 50 फीसदी क्षमता से संचालित होंगे. बस, विक्रम, आटो आदि सार्वजनिक वाहन भी 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे. शादी समारोह, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है. प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा भी को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

UP: तेजी से बढ़ रहा कोरोना

Posted by :- Pooja Saha

यूपी में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 27,426 नए केस सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. लखनऊ में 6598 नए केस, प्रयागराज में 1758, वाराणसी में 2344 और कानुपर में 1403 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कुल 103 लोगों की मौत हो गई जिसमें लखनऊ से 35 लोग मारे गए.

Advertisement
2:47 PM (4 वर्ष पहले)

CM बी.एस.येदयुरप्पा कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदयुरप्पा ने हल्का बुखार होने पर आज कोविड टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें डॉक्टरों की सलाह के आधार पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने उन सभी से चौकस रहने का अनुरोध किया है जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं.

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh: आज से वीकेंड लॉकडाउन

Posted by :- Pooja Saha

आज से चंडीगढ़ में भी वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा: कई सरकारी कर्मचारी कोरोना की चपेट में

Posted by :- Pooja Saha

नोएडा में सरकारी दफ्तरों में कोरोना मचा रहा तांडव. सरकारी कर्मचारी व अफसर भी कोरोना की चपेट में. नोएडा प्राधिकरण में आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए, यमुना प्राधिकरण में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए. ADM भूमि अर्जन दफ्तर के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए.

1:24 PM (4 वर्ष पहले)

85% मौत के नए मामले 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में कोरोना से देशभर में 1185 मौतें हुई हैं. दस राज्यों में नई मौतों का 85.40% है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 349 मौतें हुई हैं, छत्तीसगढ़ में 135, दिल्ली में 112, उत्तर प्रदेश में 104, गुजरात में 81, कर्नाटक में 66, मध्य प्रदेश में 53, पंजाब में 50, राजस्थान में 33 और तमिलनाडु में 29 मौतें हुई हैं.

85 % New Death from 10 States
1:00 PM (4 वर्ष पहले)

रेमेडिसविर का बढ़ाया जा रहा उत्पादन: हर्षवर्धन

Posted by :- Pooja Saha

रेमेडिसविर पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि संबंधित मंत्रालय और अधिकारी पहले से ही फार्मा कंपनियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जो इस दवा का निर्माण कर रहे हैं. कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा गया है और उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपना उत्पादन बढ़ाया है. दूसरा, हमने होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग और राज्य के ड्रग कंट्रोलरों से बात की है. किसी भी विशिष्ट शिकायत के मामले में मंत्रालय ने जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
12:57 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार दफ्तर बंद रहेंगे. इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

देश के 66% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 66% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39.60% एक्टिव केस हैं.

66% Active Case from 5 States
12:20 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के 79% नए केस 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है, 'महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कोविड 19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के 79.10% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं'.

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति चिंताजनक: राज्यपाल धनखड़

Posted by :- Pooja Saha

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, 'राज्य में कोविड की चुनौती चिंताजनक है. सभी के लिए सकारात्मक मोड में रहने का समय है ताकि इसका जन आंदोलन के रूप में मुकाबला किया जा सके. कोरोना की स्थिति पर उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ हुई चर्चा के आधार पर मैं कुलपति, रेड क्रॉस और अस्पतालों की व्यापक भागीदारी की मांग कर रहा हूं'.

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

MP: रीवा में जज की मौत

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश के रीवा में कोरोना से जज की मौत हुई. जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ रहे जय सिंहपुरे का संजय गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था. इलाज के बाद भी ऑक्सीजन लेबल लगातार काम होता गया और सांस नही ले पाने से न्यायाधीश की मौत हो गई.

Advertisement
11:54 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi: 15 मई तक लाल किला बंद

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में लाल किला और अन्य सभी ASI स्मारक 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं.

 

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi: अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे करेंगे बैठक

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर आज शाम 4 बजे अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

 

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

10 राज्यों में मौत की रिपोर्ट नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से मौत की कोई रिपोर्ट नहीं आई। ये 10 राज्य हैं- लद्दाख, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश.

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

Lucknow: DRDO की टीम तैयार करेगी कोविड अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  के निर्देश पर DRDO की एक टीम आज लखनऊ पहुंच रही है जो दो स्थानों पर 250-300 बेड क्षमता और एक 500 से 600 बेड की क्षमता वाले कोविड अस्पताल तैयार करेगी. यह काम अगले कुछ दिनों में मिशन मोड में किया जाएगा.

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

अस्पताल जाकर डॉक्टरों से तैयारियों का जायजा ले रहे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कि मैं अलग-अलग हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टरों से बात करके हालात का जायजा ले रहा हूं और उनसे बातचीत करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि हमको और क्या-क्या चीजों की जरूरत है. क्या-क्या किया जाना चाहिए. अभी क्या-क्या तैयारियां है और क्या किए जाने की जरूरत है. हालांकि पिछले 1 साल में हमने बहुत कुछ सीखा है बहुत तैयारियां की हैं. चाहे वह बेड के मामले में हो चाहे वह टेस्टिंग के मामले में हो. वेंटिलेटर का सवाल हो हमने काफी कुछ पिछले 1 साल में सीखा है. टेस्टिंग की लैबोरेट्रीज, पीपीई किट, एन 95 मास्क सबको लेकर हमने भरपूर तैयारी की है. मैंने डॉक्टर से इनोवेटिव सुझाव मांगे हैं ताकि एडवांस में हम कर सकें. अलग-अलग अस्पतालों में जाकर मेरा मकसद यही है कि वहां पर क्या-क्या तैयारी है उसके बारे में जानना और आगे और क्या किया जा सकता है.

Advertisement
11:05 AM (4 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर यह अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

डॉक्टर हर्षवर्धन एम्स के डॉक्टरों से की बातचीत

Posted by :- Pooja Saha

डॉक्टर हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी में लगे डॉक्टरों से बातचीत की है. हषर्वर्धन ने डॉक्टरों से उनके अनुभव जानें और इस बारे के करोना को लेकर कुछ डॉक्टरों ने बताया कि इस बार जो करोना फैला है वह बच्चों और युवाओं से बुजुर्गों तक पहुंचा है.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

Telangana: 3840 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में कोरोना के 3840 नए मामले सामने आए हैं और 9 मौतें दर्ज की गई हैं.

 

 

 

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने पिछले 5 दिनों में संपर्क में आए लोगों से स्वयं को अलग कर लेने और आवश्यक सावधानी बरतने का निवेदन किया है.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

Posted by :- Pooja Saha

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. माना जा रहा है कि कोविड-19 के चलते उनकी मौत हुई है. खबर है कि गुरुवार रात को वो कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

 

Advertisement
10:17 AM (4 वर्ष पहले)

Vaccination in India: कल 27 लाख वैक्सीन लगीं

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान भी जारी है. अभी तक कुल 11,72,23,509 टीके लग चुके हैं. कल यानी 15 अप्रैल को 27,30,359 वैक्सीन की खुराकें दी गईं.

 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

Corona Testing: कल 14.70 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस के लिए 26,34,76,625 टेस्ट हुए हैं. कल यानी 15 अप्रैल को 14,73,210 टेस्ट हुए.

Corona Testing Update

 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

Coronavirus in India: देश में 2 लाख 17 नए केस, 1185 और मौतें

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743  है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

हरसिमरत कौर कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है.

Harsimrat Kaur Badal
10:15 AM (4 वर्ष पहले)

5 राज्यों से सामने आए 60% नए कोरोना केस

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,17,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शीर्ष पांच राज्य जहां अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, वो हैं- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 61,695 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 22,339 मामले हैं, दिल्ली में 16,699 नए मामले हैं, छत्तीसगढ़ में 15,256 मामले और कर्नाटक में 14,738 नए मामले हैं. इन पांच राज्यों से 60.14% नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 28.38% नए मामले हैं.

Advertisement
Advertisement