20 दिन से भी कम समय में देश में ओमिक्रॉन के मामले 200 पहुंच गए हैं. (फाइल फोटो-PTI) New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. राजधानी दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं, यानी हर 4 में से 1 मरीज यहीं मिल रहा है. हालांकि, राहत की बात ये भी है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं. जम्मू- कश्मीर में ओमिक्रॉन के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इन लोगों के सैंपल 30 नवंबर को लिए गए थे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमको लगता है कि दिल्ली में शायद बहुत ज्यादा इसका प्रकोप ना हो क्योंकि दिल्ली के अंदर सीरो सर्वे 95% से ज्यादा आया है इसका मतलब इतने लोग पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं उनके अंदर एंटीबॉडीज हैं. और दूसरा 99 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बहुत ज्यादा प्रकोप होना तो नहीं चाहिए लेकिन अगर होता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है हम सब साथ हैं दिल्ली सरकार आपके साथ है दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.
जम्मू- कश्मीर में ओमिक्रॉन के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इन लोगों के सैंपल 30 नवंबर को लिए गए थे.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 और मरीज पाए गए हैं. इनमें से 8 मुंबई एयरपोर्ट पर मिले हैं.
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में अब तक ओमिक्रॉन के 34 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 17 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी दी है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 केस पाए जाने के सवाले पर जैन ने कहा- कि हम केंद्रीय और निजी अस्पतालों से पता करेंगे.
बाहरी देशों से कोरोना और अमोक्रॉन की भारत में एंट्री लगातार जारी है. आज ही ब्रिटेन से गोवा आए 4 यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
देश के 12 राज्यों में फैल चुका अब ओडिशा में भी पहुंच गया है. यहां मंगलवार को ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए. दोनों ही विदेश से लौटे थे. सूत्रों ने बताया कि जो दो मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं, उनमें से एक नाइजीरिया से लौटा था और दूसरा कतर से आया था.
(इनपुटः मोहम्मद सूफियान)
देश में ओमिक्रॉन अब तेजी से फैलने लगा है. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है.

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है. बीते दिन देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई. कोरोना के नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम हैं. सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं. एक्टिव केसेस की संख्या में भी कमी आई है. फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 79,097 है.

देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन राहत की बात ये भी है कि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में अब तक 28 मरीज मिले हैं, जिसमें से 12 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत होने की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत हो चुकी है. हालांकि, अब तक सही तरह से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
यूएस में इस माह COVID मामलों में 50% की वृद्धि हुई है. वाशिंगटन ने इनडोर मास्क का आदेश दिया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर वह जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाएंगे. यूके का कहना है कि पूरे यूएस और यूरोप में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. नीदरलैंड में चौथा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है. वहीं अन्य यूरोपीय राष्ट्र क्रिसमस के आयोजनों पर प्रतिबंधों लगाने की तैयारी में हैं. (एजेंसी)
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर भूरेसिंह सेतिया ने मीडिया को बताया कि तंज़ानिया से 2 पैसेंजर, यूएसए से 2, यूएई से 1 और घाना से 1 पैसेंजर आया. इनकी जांच में ये कोविड पॉजिटिव पाए गए. पहले भी 6 लोग विदेश से थे, जो पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से नाइजीरिया से आए दो बच्चे स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. (एजेंसी)
ओमिक्रॉन केसों की बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली की सीमा से लगे जिले में तैयारी शुरू कर दी है. ग़ाज़ियाबाद के कौशाम्बी में यशोधरा अस्पताल को कोविड के लिए तैयार कर दिया गया है. इसमें 200 से ज्यादा बेड तैयार किए गए हैं.
WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने की जरूरत है. महाराष्ट्र के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में आयोजित PANEX-21 में पूर्ण सत्र में डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि हम दुनिया भर में जितना संभव हो सके, टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार और मजबूत करना चाहते हैं.
पहली और दूसरी लहर के बाद अब संभवत: तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए लोगों के मन में डर बढ़ता जा रहा है. नोएडा के यथार्थ अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए अब 1200 बेड्स की व्यवस्था कर दी गई है. 66 आईसीयू बेड्स लगाए गए हैं. बच्चों के लिए भी अलग से 16 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. यथार्थ हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर मंजू त्यागी ने कहा कि यहां एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.