scorecardresearch
 

Covid-19: ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच स्कूल-कॉलेज में कोरोना से खौफ, कर्नाटक में 69 छात्र-टीचर पॉजिटिव

Students Tested Corona Positive: शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि एक निजी नर्सिंग स्कूल में 29 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि नवोदय विद्यालय में छात्र/टीचर समेत कुल 40 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हॉस्टल परिसर को सील कर दिया गया है.

Advertisement
X
karnataka students test COVID positive:
karnataka students test COVID positive:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवमोगा में स्कूल के 29 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाये गए
  • ज़्यादातर बच्चों में नहीं दिखाई दिए कोरोना के लक्षण

Karnataka Students Tested Covid Positive: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने भारत में सबसे पहले कर्नाटक राज्य में दस्तक दी है. ओमिक्रॉन की दहशत के बीच राज्य में 69 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. चिकमगलुरु जिले (Chikkamagaluru) के नवोदय विद्यालय में  40 छात्र/शिक्षक कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. वहीं, शिवमोगा में एक स्कूल के 29 बच्चों के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है.

शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि एक निजी नर्सिंग स्कूल में 29 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये बच्चे रैंडम सैंपलिंग में पॉज़िटिव पाये गए हैं और इनमें से ज़्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

डिप्टी कमिश्नर के न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बच्चों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. इसी दौरान इन छात्रों के संक्रमित होने का पता चला है. शिवकुमार ने कहा,  "ये बच्चे विभिन्न राज्यों से इस निजी नर्सिंग स्कूल में आए हैं. हमने हॉस्टल परिसर को सील कर दिया है. संस्थान के करीब 29 छात्र संक्रमित पाए गए हैं."

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस घटना के बाद  इलाके में रहने वाले लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं और जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षिणिक संस्थानों में कार्यक्रमों के आयोजन ना करने का निर्देश दिया है. सरकार ने स्कूल व कॉलेजों में अगले दो माह तक किसी प्रकार के सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बैन लगा दिया है. 

Advertisement

बता दें इसी हफ्ते की शुरुआत में कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले भी मिले थे. भारत में अब तक कुल चार ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,796 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,33,255 हो गई है. वहीं, कोरोना महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 4,73,326 पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement