Indian Railways: त्योहारों का सीजन आ गया है. 16 अगस्त को छुट्टी ले ली जाए तो 15 अगस्त से 19 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड है. ऐसे में लोग यात्रा प्लान करेंगे. यात्रियों की बढ़ती मांग के बीच स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन त्योहार को देखते हुए मध्य रेलवे लॉन्ग वीकेंड पर प्रमुख 18 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ये ट्रेनें देश के प्रमुख स्टेशनों वाले रूट पर चलाई जा रही हैं, जो 15 से 20 अगस्त के बीच चलेंगी.
इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि मध्य रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस और राखी के त्योहार के दौरान लॉन्ग वीकेंड के दौरान यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा, "बढ़ती मांग को देखते हुए सीआर ने इन विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है."
विशेष ट्रेनों के लिए आरक्षण सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर पहले से ही खुला है.