पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर लोकसभा केंद्र से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत दास को पार्टी विरोधी कार्यों के लिए सामयिक तौर पर बर्खास्त किया गया है. बीजेपी की ओर से अभिजीत दास को दी गई चिट्ठी में अभिजीत पर आरोप लगाया गया है कि कल जब केंद्रीय दल डायमंड हार्बर में पोस्ट पोल विक्टिम से मिलने पहुंचा तो अभिजीत नहीं आए.
अभिजीत दास पर पीड़ितों को बैठक में ना जाने देने और केंद्रीय दल का कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव के लिए प्रेरित करने का आरोप है. आगे चिट्ठी में कहा गया है कि आप को अगले 7 दिनों के भीतर इन आरोपों का जवाब देना है और तब तक सामयिक तौर पर आपको बर्खास्त किया जाता है.
केंद्रीय बलों का हुआ था घेराव
गौरतलब है कि कल जब सेंट्रल फोर्स डायमंड हार्बर पहुंचा था तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय दल का घेराव कर विरोध जताया था और आरोप लगाया था कि चुनाव बाद हिंसा के इस समय में भी गुटबाजी हो रही है और उनके पक्ष में कोई नहीं है. बता दें कि इस बार बीजेपी ने अभिजीत दास को डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी के खिलाफ लोक सभाचुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतारा था.