बीजेपी नेता और पणजी से विधायक अतानासियो मोनसेरेट उर्फ बाबुश ने गोवा के दिवंगत सीएम और भारत के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर तीखा हमला किया. उन्होंने पर्रिकर पर करप्शन के आरोप लगाए. इन आरोपों पर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने पलटवार किया है. जबकि कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर गोवा बीजेपी में अंदरूनी कलह है.
बता दें कि बाबुश ने पणजी के विकास को लेकर बयान दिया था. जिस सीट पर ढाई दशक तक पर्रिकर का दबदबा रहा था. दिलचस्प बात ये है कि पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी ने इस सीट से बाबुश को मैदान में उतारा था और टिकट न मिलने से नाराज पर्रिकर के बेटे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. नतीजा ये हुआ कि बाबुश चुनाव जीत गए और उस दौरान उन्होंने कहा कि पर्रिकर की विरासत खत्म हो गई है.
बुधवार को गोवा के विकास पर बैठक हुई. इस दौरान बाबुश ने कहा कि पर्रिकर ने चौधरी नामक व्यक्ति को स्मार्ट सिटी परियोजना का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था. बाबुश ने आरोप लगाया कि इस दौरान खूब भ्रष्टाचार हुआ और करीबियों को अवैध तरीके से ठेके दिए गए.
पर्रिकर पर हमले से गोवा के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. पर्रिकर के बेटे उत्पल ने बाबुश के दावों का खंडन करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना वास्तव में उनके पिता के कार्यकाल के दौरान शुरू और स्वीकृत की गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि चौधरी की नियुक्ति एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से की गई थी और सलाहकारों को नियुक्त किया गया था.
बाबुश ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी ने पहली बार पणजी जीता है, पहले पर्रिकर कहते थे कि उन्होंने पणजी जीत लिया. मैंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस तरह भाजपा ने पणजी में जीत हासिल की. बाबुश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पर्रिकर ने कभी भी बीजेपी को नहीं चाहा, वह खुद को चाहते थे. उनके लिए पहले वह थे, उसके बाद बीजेपी थी.
गोवा बीजेपी प्रवक्ता गिरिराज पई ने कहा कि दिवंगत मनोहर पर्रिकर का गोवा और देश के लिए योगदान बहुत बड़ा है. वह सबसे बड़े नेता थे. आज जब हम देखते हैं कि लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो यह अच्छा नहीं है. उनके काम और देश के लिए योगदान के कारण उन्हें पद्म भूषण सम्मान मिला है. गोवा, भारत और मुख्य रूप से पणजी में उनका योगदान बहुत बड़ा था. हमें हमेशा इस तथ्य का सम्मान करना चाहिए कि उन्होंने हमेशा देश की भलाई के लिए काम किया.
इस मामले में गोवा पीसीसी प्रमुख अमित पाटकर ने कहा कि आज अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीजेपी में फूट है. कांग्रेस हमेशा कहती रही है कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है. सीएम को इस पर सफाई देनी होगी.