scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने इन 6 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, यात्रा से पहले जरूर चेक करें लिस्ट

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन सहित फुलेरा-डेगाना रूट की ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन सहित फुलेरा-डेगाना रूट की ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. 26 और 27 अप्रैल को ये ट्रेनें सीकर रूट से होकर चलेंगी.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन सहित फुलेरा-डेगाना रूट की ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन सहित फुलेरा-डेगाना रूट की ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि 26 और 27 अप्रैल को ये ट्रेनें सीकर रूट होकर चलेंगी.

रेलवे प्रशासन ने दी जानकारी
रेलवे प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग से जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग से डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी. 
रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement