scorecardresearch
 

'भारत रत्न' से कांग्रेस को क्या याद दिलाना चाहती है BJP?

देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री और एक नामी गिरामी साइंटिस्ट को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाएगा, इस एक फैसले से BJP कौन कौन से चुनावी हित साध लेगी, आज पाकिस्तान में वोटों की गिनती हो रही है, अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि इस चुनाव में पाकिस्तानी आर्मी कमज़ोर हो रही है और हल्द्वानी में एक अवैध मदरसे को गिराने के बाद हिंसा भड़क गई सौ से ज़्यादा पुलिस वाले घायल हुए, देवभूमी के इस इलाके में ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है, सुनिए दिन भर में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से.

Advertisement
X

पिछले साल एक फ़िल्म आई थी, द आर्चीज़. उसका एक गाना है...Everything is politics.... अब देखिए, दो दो साल से किसी को भारत रत्न नहीं दिया गया था और इस साल 5 लोगों के नाम अनाउंस हो गए हैं.... पहले कर्पूरी ठाकुर, फिर लाल कृष्ण आडवाणी और आज चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एस स्वामीनाथन को मरणोपरांत ये सम्मान देने का ऐलान किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.

इससे पहले साल 1999 में ऐसा हुआ था जब चार लोगों के भारत रत्न दिया गया था. ये देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे समाज के किसी भी क्षेत्र में असाधरण सेवा या उच्चतम स्तर के प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इस साल जिन पांच लोगों को भारत रत्न देने का फ़ैसला लिया गया है, उनकी ऐतिहासिक और राजनीतिक पहचान भी है, चुनाव से पहले भाजपा और पश्चीमी किसानों की पार्टी मानी जाने वाली RLD के बीच गठबंधन की बात हो रही थी, जिन पांच लोगों को इस साल भारत रत्न देने का फ़ैसला लिया गया है, वो अलग-अलग बैकग्राउंड से तो आते हैं, राजनीति से जुड़े लोग अलग-अलग पार्टियों से भी जुड़े थे, बावजूद इन्हें एक तार जोड़ती है, वो क्या है, सुनिए दिन भर में,

पाकिस्तान को इमरान पसंद है?
 

Advertisement

भारत की राजनीति इस समय जिस चुनावी सड़क पर चल रही है, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कल ही उससे गुजरा है. कल हुए आम चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती चल रही है और टीवी पर जो रुझान आ रहे हैं...उसमें एक बात बड़ी दिलचस्प है....आम तौर पर किसी भी चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट्स का नंबर टीवी के कोने से सटा हुआ रहता है. लेकिन पाकिस्तान के चुनावों में सबसे आगे यही निर्दलीय कैंडिडेट्स दिखे. टीवी की स्क्रीन पर सबसे ऊपर इन्ही के आंकड़े थे. ये ख़बर लिखते वक़्त तक, सबसे ज्यादा सीटों पर यही निर्दलीय नेता या कहें कि इमरान समर्थित उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए है.

जेल की सलाखों में कैद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई थी. इसलिए उसके नेताओं ने इंडिपेंडेंट चुनाव लड़े. जिस वक्त ये पॉडकास्ट रिकार्ड किया जा रहा है, सबसे ज़्यादा सीट्स के साथ यही निर्दलीय नेता या कहें कि इमरान की पार्टी बढ़त बनाएं हुए है. उनके बाद रेस में है, नवाज़ शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज यानी PML-N और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी PPP. हालांकि सभी पार्टियों के बीच सीट्स का नंबर लगातार बदल भी रहा है. 

काउंटिंग के बीच पाकिस्तान के कुछ इलाकों से आगजनी, प्रदर्शन, जैसी खबरें भी आई. तो पड़ोसी में नई सरकार बनने के इस अहम दिन का सूरत - ए - हाल कैसा था, सुनिए 'दिन भर' में,

Advertisement

 

हल्द्वानी क्यों जल रहा है?

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल एक अवैध मदरसे को ढहाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई. जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

दंगों के दौरान उपद्रवियों ने एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दिया और पथराव किए. इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. नैनीताल की जिला अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि ये हिंसा प्रीप्लैंड थी.

पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हिंसा के बाद इंटरनेट सर्विस बंद हो गई है. प्रशासन ने नैनीताल के सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश दिए हैं. यहां तक की सभी दुकानें बंद करा दी गईं. 

उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और वाहनों की सख्त जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों को सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है, अभी वहां हालात कैसे हैं, सुनिए 'दिन भर' में,

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement