scorecardresearch
 

आसमान में दिखा 'शौर्य' का दम, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, 800 KM तक मारक क्षमता

रिपोर्ट के मुताबिक बालासोर में वैज्ञानिकों ने शौर्य मिसाइल के नए वर्जन का समुद्र तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया. ये मिसाइल 800 किलोमीटर की दूरी तक अपने लक्ष्य को भेद सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-एएनआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शौर्य मिसाइल के नए वर्जन का सफल परीक्षण
  • 800 किलोमीटर तक कर सकता है मार
  • ध्वनि की गति से ज्यादा है रफ्तार

ओडिशा के बालासोर समुद्र तट पर भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. शौर्य मिसाइल जमीन से जमीन पर मार करने वाला मिसाइल है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक ओडिशा में चीन से तनाव के बीच भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान के लिए ये बड़ी कामयाबी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक बालासोर में वैज्ञानिकों ने शौर्य मिसाइल के नए वर्जन का समुद्र तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया. ये मिसाइल 800 किलोमीटर की दूरी तक अपने लक्ष्य को भेद सकता है. 

सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस मिसाइल को इसी कैटेगरी में शामिल किया जाएगा, जिससे देश की रक्षा प्रणाली को और मजबूती मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल को सैन्य जरूरतों को देखते हुए तुरंत शामिल किया जाएगा. 

ये मिसाइल पुराने वर्जन की अपेक्षा हल्का और संचालित  करने में ज्यादा आसान होगा. 

सूत्रों ने बताया कि जब ये मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने के लिए अंतिम चरण में होता है तो उस वक्त इसकी रफ्तार ध्वनि से ज्यादा हो (Hypersonic) जाती है. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का आह्वान करने के बाद से ही डीआरडीओ सामरिक महत्व के मिसाइलों को विकसित करते में आत्म निर्भरता को हासिल करने में लगा है. इसी सिलसिले में डीआरडीओ ने अपने रिसर्च और प्रैक्टिकल गतिविधियों को बढ़ा दिया है. 

Advertisement

हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है. ये मिसाइल 400 किलोमीटर की दूरी पर अपने लक्ष्य को तबाह कर सकता है. ब्रह्मोस की ये क्षमता पुराने मिसाइलों से 100 किलोमीटर ज्यादा है. 

Advertisement
Advertisement