scorecardresearch
 
Advertisement

अमृत महोत्सव का आगाज, पीएम मोदी बोले- वैक्सीन में भारत की आत्मनिर्भरता का लाभ उठा रही दुनिया

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मार्च 2021, 1:29 PM IST

देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में हैं, जहां पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. आज से लगातार 75 हफ्ते तक देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. आजादी के अमृत महोत्सव में क्या खास हो रहा है, लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाइलाइट्स

  • आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
  • दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने पर भी कार्यक्रम
  • 75 हफ्ते तक मनाया जाएगा देशव्यापी जश्न
12:36 PM (4 वर्ष पहले)

कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी...

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी बोस ने अंडमान में जहां पहली आजाद सरकार बनाई, आज वहां भी जश्न हो रहा है. वहां के द्वीपों का नाम आजाद हिंद फौज के नाम पर ही रखा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. 

पीएम मोदी बोले कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि हमें सिर्फ ब्रिटिश साम्राज्यवाद नहीं, बल्कि वैश्विक साम्राज्यवाद के खिलाफ है. दुनिया आज भारत की आत्मनिर्भरता का लाभ उठा रही है, हम हर किसी को वैक्सीन दे रहे हैं. 

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने लिया पंडित नेहरू का नाम

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर, मौलाना आजाद, सरदार पटेल के सपनों के भारत को बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसे कई संघर्ष हैं, जिनका नाम आज नहीं लिया जाता है लेकिन हर किसी का अपना एक महत्व रहा है.   

पीएम मोदी बोले कि भक्ति आंदोलन ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया और पूरे देश में आजादी के महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाया. 

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

अमृत महोत्सव का आगाज, पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दिल्ली से निकला तो बहुत अद्भुत संयोग हुआ. आज दिल्ली में बारिश हुई और गुजरात में इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. हमारा सौभाग्य है कि हम इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बन रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्से जो आजादी की लड़ाई के गवाह बने हैं, वहां जश्न जारी है.

पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर में करोड़ों लोगों ने आजादी की सुबह का वर्षों तक इंतजार किया. पीएम मोदी बोले कि इस महोत्सव के पांच स्तंभों पर जोर दिया गया, फ्रीडम स्ट्रगल-एक्शन-आइडिया जैसे स्तंभ शामिल हैं. पीएम मोदी बोले कि इतिहास साक्षी है किसी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है, जब वो अपने इतिहास की परंपराओं से प्रेरणा लेता है. 

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने वेबसाइट भी लॉन्च की

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट लॉन्च की, साथ ही कार्यक्रम स्थल में एक बड़े चरखे का भी अनावरण किया गया. 

Advertisement
11:09 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में लिखा ये संदेश

Posted by :- Mohit Grover
10:46 AM (4 वर्ष पहले)

साबरमती आश्रम में पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Mohit Grover
10:40 AM (4 वर्ष पहले)

साबरमती आश्रम में बापू को नमन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में मौजूद हैं और यहां साबरमती आश्रम में पहुंचे हैं. यहां से ही आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा. 

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

अनुपम खेर भी पहुंचे अहमदाबाद

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज हो रहा है. अभिनेता अनुपम खेर भी यहां पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जब गांधीजी ने दांडी यात्रा की तो हम उसके साक्षी नहीं बन पाए. लेकिन आज हमारे पास उस पल को जीने का मौका है. 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का ट्वीट- कोई लोकल सामान खरीद कर पोस्ट करें सेल्फी

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
8:33 AM (4 वर्ष पहले)

दांडी मार्च को लेकर अमित शाह का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover
7:39 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का ये होगा कार्यक्रम...

Posted by :- Mohit Grover

10.00 AM: अहमदाबाद एयरपोर्ट
10.30 AM: गांधी आश्रम
12:30 PM: दांडी यात्रा को हरी झंडी 
 

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने पर भी कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी साबरमती आश्रम से एक यात्रा का आगाज करेंगे, जो दांडी मार्च की याद में की जा रही है. ये यात्रा कुल 386 किमी. की होगी, दो 12 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक जारी रहेगी. इनमें 80 से अधिक लोग शामिल होंगे जो कुल 21 जगहों पर रुकेंगे और अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

गुजरात में अहमदाबाद के अलावा भी पोरबंदर, राजकोट, वडोदरा, बरदौली, मांडवी समेत अन्य जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम होने हैं. 

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज

Posted by :- Mohit Grover

गुजरात के अहमदाबाद में आज से आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज हो रहा है. ये जश्न 75 हफ्ते तक देशभर में मनाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम में इसका आगाज करेंगे. साथ ही पीएम मोदी आज दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने पर भी कार्यक्रम का आगाज करेंगे.

Advertisement
Advertisement