scorecardresearch
 
Advertisement

अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल जा रही पुलिस, 17 साल पुराने मामले में मिली उम्रकैद

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 मार्च 2023, 3:45 AM IST

25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ आरोपी है. इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था. उमेश का 28 फरवरी 2006 को अपहरण हुआ था. इसका आरोप अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था. इस केस में आज अतीक समेत 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

अतीक अहमद (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)

उमेश पाल के अपहरण के 17 साल पुराने केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. 

उमेश पाल 2005 में हुए राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. कोर्ट का यह फैसला इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उमेश की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई.  इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं. इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया था. 

11:51 PM (2 वर्ष पहले)

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

बाहुबली अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दाखिल हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल रात तक अतीक गुजरात के साबरमती जेल पहुंच सकता है.

8:40 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक को लेकर निकला पुलिस का काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला निकल चुका है. बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद अब अतीक को साबरमती जेल ले जाया जा रहा है.

7:33 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक को साबरमती ले जाने में देरी क्यों?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में कल डाली गई अर्जी जो कुछ कानूनी पेंचीदगी के कारण कोर्ट में नहीं सुनी जा सकी, अब उसी अर्जी पर अतीक अहमद को पुलिस कस्टडी में लेने की तैयारी हो सकती है. लेकिन क्योंकि अभी तक पुलिस के पास इसका कोई वारंट नहीं आया है, ऐसे में मामला फंसता दिख रहा है.

6:03 PM (2 वर्ष पहले)

नैनी जेल में नहीं रहेगा अतीक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रयागराज पुलिस पहले चाहती थी कि अतीक अहमद को नैनी जेल में ही रखा जाए. लेकिन अब पुलिस खुद कह रही है कि अगर ऐसा किया गया तो ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. ऐसे में अब अतीक को साबरमती जेल ही ले जाया जाएगा.

Advertisement
5:41 PM (2 वर्ष पहले)

आज ही साबरमती जेल जाएगा अतीक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अतीक को आज ही साबरमती जेल रवाना किया जाएगा. नैनी जेल से अतीक अहमद को अहमदाबाद ले जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि आधे घंटे के अंदर अतीक अहमद को साबरमती जेल के लिए रवाना किया जाएगा. 

2:54 PM (2 वर्ष पहले)

उमेश पाल की मां बोली- मेरे बेटे ने कलम की लड़ाई लड़ी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक पर कोर्ट के फैसले का उमेश पाल की मां ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, हम पहले भी कह रहे थे कि अतीक अहमद ने मेरे बेटे का अपहरण कर उसे तीन दिन तक अपने ठिकाने पर रखा था. उसे उम्मीद थी कि अतीक को सजा मिलेगी लेकिन उसने मेरे बेटे का मर्डर करवा दिया. मुझे विश्वास था कि कोर्ट यही फैसला सुनाएगी लेकिन यह फैसला मेरे बेटे के अपहरण केस पर आया है, अभी मेरे बेटे की हत्या पर फैसला आना बाकी है. उन्होंने कहा, मेरा बेटा कलम की लड़ाई लड़ता था, कोई बम-गोले की लड़ाई नहीं लड़ता था, इसलिए मुझे विश्वास है कि मेरे बेटे के मर्डर केस में कोर्ट अतीक अहमद को फांसी की सजा सुनाएगी.

2:10 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक अहमद समेत 3 को उम्रकैद की सजा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, हनीफ, दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया. 

ये भी पढ़ें: 1 केस, 10 जज और बाहुबली... जब अतीक के केस से हट गए थे 10 न्यायाधीश
 

1:50 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक के दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं राजूपाल की पत्नी पूजा पाल?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
1:40 PM (2 वर्ष पहले)

अशरफ समेत 7 आरोपी बरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उमेश पाल अपहरण केस में कुल 11 आरोपी थे. इनमें से एक की मौत हो गई थी. कोर्ट ने 3 को दोषी करार दिया है. जबकि 7 को बरी कर दिया है.

3 दोषी करार- अतीक अहमद, दिनेश पासी खान, शौलत हनीफ. 

7 आरोपी बरी- अतीक का भाई अशरफ, अंसार बाबा, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर. 

एक आरोपी की मौत- अंसार अहमद. 

(इनपुट- अरविंद ओझा)

Advertisement
1:21 PM (2 वर्ष पहले)

सजा के एलान पर सस्पेंस बरकरार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कोर्ट अतीक के खिलाफ आज सजा सुनाएगी या नहीं, इसपर भी सस्पेंस बरकरार है. 

 

1:12 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक समेत 3 दोषी करार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बताया जा रहा है कि अतीक समेत 3 को दोषी करार दिया गया. उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, दिनेश पासी खान, शौलत हनीफ को 364a, 34, 120, 341, 342,504,506 धाराओं में दोषी पाया गया है. अभी बाकी आरोपियों पर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. (इनपुट- पंकज श्रीवास्तव)

12:46 PM (2 वर्ष पहले)

केस में अतीक समेत 11 आरोपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इस केस में अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी, अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा, खान सौलत हनीफ, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर को आरोपी बनाया गया था. एक आरोपी अंसार अहमद की मौत हो चुकी है. अभी अतीक अहमद, अशरफ और फरहान जेल में थे. बाकी आरोपी जमानत पर थे. 

12:39 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक अहमद दोषी करार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 17 साल बाद इस केस में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. 

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रयागराज पुलिस अतीक और अशरफ को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गई है. थोड़ी देर बाद कोर्ट फैसला सुनाएगी. 

 

Advertisement
12:05 PM (2 वर्ष पहले)

अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से झटका

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रयागराज कोर्ट के फैसले से अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जान को खतरा बताया था. वकील ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अतीक को जेल लाया गया है. यह इस कोर्ट का मामला नहीं है. आप हाईकोर्ट जाइए. राज्य सुरक्षा का ध्यान रखेगी.  (इनपुट- अनीषा माथुर)

11:57 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी का चांद बाबा हत्याकांड, जिसने अतीक को बना दिया क्राइम की दुनिया का बादशाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी का वो चांद बाबा हत्याकांड, जिसने अतीक को बना दिया था क्राइम की दुनिया का बादशाह
 

11:49 AM (2 वर्ष पहले)

अतीक और अशरफ को नैनी जेल से लेकर निकली पुलिस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक और अशरफ को नैनी जेल से लेकर पुलिस निकल गई है. थोड़ी देर में दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

11:32 AM (2 वर्ष पहले)

फांसी या उम्रकैद: थोड़ी देर में फैसला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उमेश पाल के अपहरण मामले में अदालत में पेश किया जाएगा. कोर्ट 17 साल पुराने इस मामले में आज फैसला सुना सकती है. कानून के जानकार संभावना जता रहे हैं कि अदालत अतीक को फांसी या फिर आजीवन कारावास की सजा सुना सकती है.

उम्रकैद या फांसी? जानिए उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक एंड ब्रदर्स को क्या हो सकती है सजा
 

11:17 AM (2 वर्ष पहले)

अतीक को लाने के लिए निकली प्रयागराज पुलिस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रयागराज पुलिस की टीम अतीक को लाने के लिए नैनी जेल पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर में अतीक और उसके भाई अशरफ को लेकर कोर्ट के लिए निकलेंगी. 

Advertisement
10:44 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक, अशरफ और फरहान को करीब 12 बजे पुलिस कोर्ट ले जाएगी. कल नैनी जेल अधीक्षक को कोर्ट की तरफ से भेजे गए पेशी के आदेश में 12.30 बजे कोर्ट में पेशी करने का जिक्र था. 
 

10:40 AM (2 वर्ष पहले)

कोर्ट में मौजूद रहेगा उमेश पाल का भांजा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कोर्ट में उमेश पाल की पत्नी या अन्य सदस्य मौजूद नहीं रहेगा. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान सिर्फ उमेश पाल का भांजा मौजूद रहेगा. 

10:35 AM (2 वर्ष पहले)
10:27 AM (2 वर्ष पहले)

जज डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ल सुनाएंगे फैसला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उमेश पाल अपहरण केस में आज जज डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ल फैसला सुनाएंगे. थोड़ी देर में पुलिस अतीक को लेकर कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisement
9:11 AM (2 वर्ष पहले)

अतीक और अशरफ को साथ ले जा सकती है पुलिस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को साथ ले जा सकती है. जिस समय पुलिस दोनों को लेकर कोर्ट निकलेगी, तब एक साइड का ट्रैफिक रोकते हुए काफिला निकाला जाएगा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल साथ में होगा.PRV112 वैन में लगे कैमरे व शहर में लगे सभी ट्रेफिक कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. सभी चौराहों पर ट्रैफिक अलर्ट मोड पर रहेगा. सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई. कोर्ट परिषद छावनी में तब्दील कर दिया गया. 

9:08 AM (2 वर्ष पहले)

इस केस में 11 आरोपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक अहमद के अलावा मामले में अशरफ, दिनेश पासी, अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा, खान सौलत हनीफ, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर आरोपी हैं. एक आरोपी अंसार अहमद की मौत हो चुकी है. अतीक अहमद, अशरफ और फरहान जेल में है. बाकी आरोपी जमानत पर हैं. 

9:06 AM (2 वर्ष पहले)

उमेश पाल अपहरण केस की टाइमलाइन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- 25 जनवरी 2005 : बसपा विधायक राजूपाल की हत्या
- 28 फरवरी 2006 : राजूपाल मामले में गवाह उमेश पाल का अपहरण
- 5 जुलाई 2007: अतीक और उसके भाई पर अपहरण का केस
- 11 आरोपी उमेश पाल अपहरण केस में 
- 18 मार्च : मामले में सुनवाई हुई पूरी
- 24 फरवरी 2023: उमेश पाल की हत्या
- 28 मार्च : उमेश अपहरण केस में फैसला

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

17 साल बाद अतीक के गुनाह पर फैसला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:05 AM (2 वर्ष पहले)

24 फरवरी 2023 को हुई उमेश पाल की हत्या

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.पुलिस इस मामले में असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
9:04 AM (2 वर्ष पहले)

17 साल पुराने केस में होनी है सजा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी नामजद थे. जबकि चार अज्ञात को आरोपी बनाया था. इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था. उमेश का 28 फरवरी 2006 अपहरण हुआ था. इसका आरोप अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था. उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. 

उमेश के मुताबिक, जब उसने अतीक अहमद के दबाव में गवाही से पीछे हटने और झुकने से इनकार कर दिया तो 28 फरवरी 2006 को बंदूक की दम पर उसका अपहरण कर लिया गया. एक साल बाद उमेश की शिकायत पर पुलिस ने 5 जुलाई 2007 को अतीक, उसके भाई अशरफ और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जज डीसी शुक्ला ने 23 मार्च को अतीक को पेश करने के लिए आदेश जारी किया था.

Advertisement
Advertisement