असम में कांग्रेस के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई के काफिले पर हमला किया गया. यह हमला रविवार शाम को नगांव जिले के धिंग इलाके में किया गया. हमले में विधायक शिवमणि बोरा की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया. सांसद प्रद्युत ने कहा है कि हमलावर काले कपड़े पहने हुए थे और वे जान से मारने के इरादे से हमला किया. विधायक शिवमणि ने बताया कि 15 से 20 की संख्या में हमलावरों ने रोड से हमला किया.
प्रद्युत बोरदोलोई ने हमले को लेकर क्या कहा?
सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जब वह काफिले के साथ जा रहे थे, तो अचानक उनपर हमला कर दिया गया. हमलावर दोनों ओर से गाड़ी पर टूट पड़े. पत्थर और हॉकी स्टिक से हमला किया, जिसमें कार के शीशे टूट गए. हमें चोट लगी. वे हमें मारने की कोशिश कर रहे थे. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि बीजेपी क्या संदेश देना चाहती है'.
प्रद्युत बोरदोलोई ने एक्स पर किया ट्वीट
सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने हमले को लेकर एक्स पर ट्वीट किया. प्रद्युत ने लिखा, 'मैं राजनीति में तीन दशक से अधिक समय बीता चुका हूं. लेकिन, प्रदेश में कानून व्यवस्था की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी, जैसा कि आज बीजेपी के शासन में देख रहा हूं. हमारी लड़ाई और मजबूत होगी'.
विधायक शिवमणि बोरा ने क्या कहा?
काफिले पर हुए हमले के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक शिवमणि बोरा भावुक हो गईं. शिवमणि ने कहा, 'हमलावर मुखौटा पहनकर आए थे. उन्होंने अचानक गाड़ी पर मोटे-मोटे रॉड से हमला कर दिया. जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. हमलावर करीब 15 से 20 की संख्या में थे. हमला से बचने के लिए गाड़ी में नीचे छूप गईं'.
इनपुट: अजय मोरे और सारस्वत कश्यप