'ओमिक्रॉन' से तीसरी लहर का खतरा जताया जा रहा है. (फाइल फोटो) Omicron Variant in India: दक्षिण अफ्रीका समेत तकरीबन 30 देशों में पहुंच चुके कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. भारत के कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में कुल मिलाकर अब तक 5 केस सामने आ चुके हैं. हेल्थ एक्सपर्ट चिंता जता रहे हैं कि ओमिक्रॉन दुनिया में कोविड की तीसरी लहर का कारण भी बन सकता है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को छोड़कर गठबंधन बनाने पर विचार कर रही हैं. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोखठोक' में यह भी दावा किया है. बनर्जी ने भी अपनी हालिया मुंबई यात्रा के दौरान बयान दिया था कि 'अब कोई यूपीए नहीं है.' खासकर, टीएमसी नेतृत्व ने शनिवार को कहा कि वह एक वैकल्पिक मोर्चा बनाना जारी रखेगा, क्योंकि कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने में विफल साबित हुई है. हाल ही में टीएमसी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' ने यह भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं, बल्कि ममता बनर्जी विपक्ष के चेहरे के रूप में उभरी हैं.
'बीजेपी की भाषा बोल रही हैं ममता'- UPA वाले बयान पर भड़की कांग्रेस का पलटवार
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदी पढ़ी थाना इलाके में मौजूद लाह फैक्ट्री रोड में शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के साथ हथियार बंद अपराधियों का मात्र 200 रुपए को लेकर विवाद शुरू हो गया था. मृतक मुजाहिद का विवाद राजा और अन्य युवक के साथ हो रहा था. इसी कहा-सुनी के दौरान राजा ने फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया जिसमें 2 गोली मुजाहिद को लग गईं. मौके से फरार होने से पहले आरोपी ने एक राउंड और हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ की और फिर देखते ही देखते मकान को आग के हवाले कर दिया. घर में आगजनी की सूचना मिलने के बाद बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है.
शिवसेना हिंद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोहाली खरड़ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवाद का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. संगठन के प्रमुख निशांत शर्मा ने पंजाब पुलिस की तारीफ की और कहा कि गुरदासपुर में समय रहते एक बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने गुरदासपुर में 1 किलो आरडीएक्स के साथ जिस युवक को पुलिस ने दबोचा है. शर्मा की मांग है कि बीते दिनों जो आरोपी टिफिन बम, आरडीएक्स आदि आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश में पकड़े गए हैं, उनको सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के नाम पर पंजाब के सभी जिलों में मांग पत्र सौंपकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए केस चलाने की मांग करेंगे.
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कुछ विपक्षी नेताओं और मंत्रियों के साथ चर्चा की. उन्होंने दोनों पक्षों से सदन के 12 सदस्यों के निलंबन पर अपने विचारों को प्रकट और चर्चा करने का आग्रह किया, क्योंकि विपक्ष निलंबन को रद्द करने की मांग कर रहा है.
नगालैंड: मोन जिले की घटना के बाद कोहिमा के किसामा में प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल को समाप्त कर दिया गया है. मोन जिले में शनिवार शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. कथित तौर पर यहां 6 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण सुरक्षाबलों से भिड़ गए थे. इसी पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में अधिक लोग मारे गए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने प्रयागराज जाएंगे. जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी आकर ताज होटल में विश्राम कर सकते हैं. कांग्रेस नेता की इस निजी यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को दूर रहने की नसीहत दी गई है. इस बीच उनका कोई राजनैतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होगा. वहीं, राहुल गांधी सोमवार सुबह होटल से सीधे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
यूपी: लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी अंकित दास की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. आरोपी ने स्लिप डिस्क बीमारी का हवाला देते हुए सर्जिकल चेयर के साथ लखनऊ जाने की अनुमति मांगी है. कोर्ट ने जेल प्रशासन को इस मामले में निर्देश दे दिए हैं. आरोपी दास 14 अक्टूबर से जिला जेल में बंद है. बता दें कि लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करे रहे कुछ लोगों को एक एसयूवी गाड़ी ने कुचल दिया था. इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा भी आरोपी है.
लखनऊ में शनिवार को सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में यूपी का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा सूबे की पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. वरुण ने कहा कि ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है. वहीं, राहुल ने कहा, "रोज़गार मांगने वालों को #UP सरकार ने लाठियां दीं-
जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!"
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक मरीज मिल गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. इस मरीज को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया है. ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था. इस शख्स से जुड़े गए 6 लोगों के सैंपल का भी जीनोम सीक्वेंसिंग कराया गया था.
भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार रात को फायरिंग की हैरतअंगेज घटना हुई है. इस फायरिंग में अबतक 6 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. फायरिंग की घटना के बाद आई तस्वीरों में गाड़ियों को जलते हुए दिखाया गया है. ये घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है.
कर्नाटक की बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने अफ्रीकी देशों से बेंगलुरु आए 10 यात्रियों को ढूंढ़ निकाला है. बीते 20 नवंबर से इन यात्रियों की कोई खोज-खबर नहीं थी. शहर में कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' से संक्रमित दो मरीजों के बाद से इन यात्रियों की तलाश की जा रही थी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद वहां से 57 यात्री बेंगलुरु आए थे, जिनमें से 10 यात्रियों का बीबीएमपी पता नहीं लगा पाई, क्योंकि उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे और पते पर उपलब्ध नहीं थे. बता दें कि अफ्रीकी समेत दूसरे देशों से भारत आने वाले यात्रियों पर केंद्र और राज्य की सरकारें कड़ी नजर रख रही हैं. मालूम हो कि भारत में अब तक 'ओमिक्रॉन' वैरिएंट के 4 केस सामने आ चुके हैं.