scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. अब यूपी में हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी शुरू हो गई है. दिवाली के बाद फिर से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका AQI के "गंभीर" श्रेणी को छूने के बाद दिल्ली में और भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि कंगना रनौत का बीजेपी में स्वागत है. गुजरात सरकार यूनिफार्म सिविल कोर्ड लागू करने के लिए एक कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है.

Advertisement
X
जेपी नड्डा ने कहा- बीजेपी में कंगना रनौत का स्वागत
जेपी नड्डा ने कहा- बीजेपी में कंगना रनौत का स्वागत

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. अब यूपी में हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी शुरू हो गई है. दिवाली के बाद फिर से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका AQI के "गंभीर" श्रेणी को छूने के बाद दिल्ली में और भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि कंगना रनौत का बीजेपी में स्वागत है. गुजरात सरकार यूनिफार्म सिविल कोर्ड लागू करने के लिए एक कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. जानें आज शाम की 5 बड़ी खबरें-

UP: अगले महीने से शुरू होगी हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई, AKTU ने की तैयारी, एग्जाम में मिलेगा ये ऑप्शन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. यूपी की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी. खासतौर पर हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए इस योजना को तैयार किया गया है. बीटेक की किताबों का हिंदी में अनुवाद भी शुरू हो गया है. इसी सत्र से बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी.

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते नए प्रतिबंध लागू, अब निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद एक बार फिर से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका AQI के "गंभीर" श्रेणी को छूने के बाद दिल्ली में और भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. अब आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी तरह के निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. ईटों के भट्टों, माइनिंग व उससे जुड़ी गतिविधियों पर बैन रहेगा.

Advertisement

कंगना रनौत को 2024 में मंडी से टिकट देगी BJP? पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया ये बयान

चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में शनिवार को पंचायत आजतक का मंच सजा. शिमला में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  पहुंचे.  'फिर एक बार बीजेपी सरकार!' सेशन में उन्होंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. जेपी नड्डा ने कंगना रनौत का भी भाजपा में स्वागत किया. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के टिकट कटने के मुद्दे पर भी बात की. 

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कमेटी गठित करने को दी मंजूरी

गुजरात सरकार की कैबिनेट बैठक में यूनिफार्म सिविल कोर्ड लागू करने के लिए एक कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. कैबिनेट ने कमेटी के गठन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दी है. ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी. इसके लिए विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे.

KL Rahul Ind Vs Sa T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर होंगे KL राहुल? बैटिंग कोच ने दिया जवाब

टीम इंडिया की नजर सेमीफाइनल की स्पॉट पर है. एक तरफ जीत का सिलसिला चल रहा है तो दूसरी ओर दिक्कतें भी आ रही हैं. अभी के दो मैच में जो दिक्कतें सामने आई हैं, वह केएल राहुल की बल्लेबाजी है. केएल राहुल की खराब फॉर्म इस बड़े मंच टीम इंडिया के लिए टेंशन नंबर-1 बन गई है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement