scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. मणिपुर में हिंसा जारी है, इस बीच सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि अबतक सुरक्षाबलों ने 40 उग्रवादियों को मार गिराया है. नीतीश कुमार की पहल पर बीजेपी विरोधी दलों की बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है. इस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी. 

Advertisement
X
पहलवानों के खिलाफ केस दर्ज
पहलवानों के खिलाफ केस दर्ज

जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. मणिपुर में हिंसा जारी है, इस बीच सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि अबतक सुरक्षाबलों ने 40 उग्रवादियों को मार गिराया है. नीतीश कुमार की पहल पर बीजेपी विरोधी दलों की बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है. इस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. बारिश और तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है. तुर्की में एक बार फिर रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. विपक्षी नेता कमाल कलचदारलू को हराकर वह 11वीं बार राष्ट्रपति बने हैं. 

1- धरना, संसद मार्च, धक्का-मुक्की और FIR... पहलवानों के प्रोटेस्ट में पिछले 24 घंटे में क्या-क्या हुआ? 

जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई, दंगा करने और ड्यूटी पर तैनात पब्लिक सर्वेंट के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. 

2- मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, आगजनी के बाद सरकार की सख्ती, अब तक 40 उग्रवादी ढेर 

हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति बहाली के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ रही हैं. रविवार को भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जातीय दंगों से घिरे उत्तर पूर्वी राज्य में शांति बहाली एक अभियान शुरू किया है और अभी तक सुरक्षाबलों ने 40 सशस्त्र उग्रवादी मार गिराए  हैं. ये उग्रवादी घरों में आग लगाने और आम लोगों पर गोलीबारी करने में शामिल थे. 

Advertisement

3- कांग्रेस ने मंजूर किया नीतीश कुमार का न्योता, अधीर रंजन बोले- एकजुट हुआ विपक्ष तो सत्ता में नहीं लौटेंगे मोदी 

नीतीश कुमार की पहल पर बीजेपी विरोधी दलों की बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है. इस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी. इसको लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो मोदी सत्ता में नहीं लौटेंगे.

4- Weather Today: उत्तर भारत के इन राज्यों में आज भी धूल भरी आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम 

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. बारिश और तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दिन यानी रविवार को धूल भरी आंधी से आफत मची है. राजस्थान का जैसलमेर पूरी तरह रेत से ढका नजर आया.

5- तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन ने जीता चुनाव, लगातार 11वीं बार बने राष्ट्रपति 

तुर्की में एक बार फिर रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. विपक्षी नेता कमाल कलचदारलू को हराकर उन्होंने 11वीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीता है. चुनाव के दूसरे राउंड रन-ऑफ में एर्दोगन ने बहुमत हासिल किया है. वहीं कमाल कलचदारलू को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ एर्दोगन की एक बार फिर वापसी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस राउंड में एर्दोगन को 52% वोट मिले हैं, जबकि कलचदारलू को 48% वोट ही मिले. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement