scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रयागराज के महाकुंभ में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. रात करीब 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई, इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ. वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में 'जहर' मिलाने के दावे के खिलाफ हरियाणा सरकार कोर्ट पहुंच गई है. सोनीपत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केजरीवाल को नोटिस भी जारी किया है और 17 फरवरी को पेश होने को कहा है.

Advertisement
X
महाकुंभ के संगम नोज पर देर रात भगदड़ मच गई
महाकुंभ के संगम नोज पर देर रात भगदड़ मच गई

प्रयागराज के महाकुंभ में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. रात करीब 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई, इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ. वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में 'जहर' मिलाने के दावे के खिलाफ हरियाणा सरकार कोर्ट पहुंच गई है. सोनीपत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केजरीवाल को नोटिस भी जारी किया है और 17 फरवरी को पेश होने को कहा है. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

Live: महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत, 60 घायल, हादसे के 16 घंटे बाद मेला प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा

महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मची थी. 

दिल्ली के घाट पहुंच हरियाणा CM ने पिया यमुना का पानी, CM आतिशी ने दिया था साथ चलने का चैलेंज

विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली सीएम आतिशी के बीच सोशल मीडिया पर मानो वाकयुद्ध छिड़ गया है. मामला पानी का है और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के 'जहर' वाले बयान के बाद राजनीतिक पारा गर्म है. सीएम आतिशी ने एक्स पर सीएम सैनी को टैग करते हुए पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पल्ला घाट साथ चलने को कहा था. हालांकि, सीएम सैनी अकेले ही पल्ला गांव पहुंचे और यहां यमुना के पानी से कुल्ली किया और यमुना का पानी पिया भी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

यमुना में 'जहर' वाले बयान पर केजरीवाल को सोनीपत कोर्ट का नोटिस, 17 फरवरी को पेशी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में 'जहर' मिलाने के दावे के खिलाफ हरियाणा सरकार कोर्ट पहुंच गई है. सोनीपत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केजरीवाल को नोटिस भी जारी किया है और 17 फरवरी को पेश होने को कहा है. हरियाणा सरकार ने उस बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है और उनपर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें उन्होंने बिना सबूत के दावा किया था कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पहचान की है कि पानी में जहर मिलाया गया है.

राहुल गांधी और अमित शाह पीकर दिखाएं यमुना का पानी, केजरीवाल ने दिया खुला चैलेंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना प्रमुख मुद्दा बनती जा रही है. AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से यमुना का पानी पीने की चुनौती दी. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर यमुना को जहरीली करने का आरोप लगाया था.

काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर प्रशासन ने जारी किए आंकड़े

महाकुंभ 2025 के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी माह में रोजाना लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर 27 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या 6,55,878 तक पहुंच गई, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement