scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 फरवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर पार्टी को झटका दिया है. बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर पार्टी को झटका दिया है. बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. मां बनने वाली हैं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां, IVF से हुईं प्रेग्नेंट.अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने आखिरकार फरार घोषित कर ही दिया.

योगी की 'डिनर पॉलिटिक्स' से हो गया खेल! सपा के मनोज पांडेय-पवन पांडेय समेत इन 7 विधायकों ने बीजेपी को दिया वोट

यूपी की 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव में सात सीटों पर जीत सुनिश्चित होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आठ उम्मीदवार उतार दिए. बीजेपी के इस कदम के बाद से ही समाजवादी पार्टी (सपा) और दूसरी विपक्षी पार्टियों में सेंध के कयास लगाए जाने लगे थे. अब जबकि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने की ओर है, होता भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी यह मान लिया है कि पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल है.

बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, कांग्रेस-RJD के तीन विधायक बीजेपी में शामिल

बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने बीजेपी जॉइन किया है. वहीं राजद खेमे से संगीता देवी ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे थे और चेनारी विधानसभा से विधायक हैं. 

Advertisement

नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा... लोकसभा की 4 सीटों के लिए AAP ने उतारे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी इस बार INDIA गठबंधन का हिस्सा है और वह राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. इसके मद्देनजर दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग पहले ही हो चुकी है, जिसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

मां बनने वाली हैं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां, IVF से हुईं प्रेग्नेंट, जल्द देंगी गुड न्यूज!

सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम थे, जिन्होंने अपनी आवाज और गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके गानों की गूंज विदेश तक सुनाई देती थी. लेकिन साल 2022 में सिंगर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. फैंस आज तक उन्हें भूला नहीं पाए हैं. लेकिन अब सिंगर के चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. सिंगर के पेरेंट्स जल्द ही अपने घर में एक नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले हैं.

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा फरार घोषित... पुलिस ढूंढकर कोर्ट में करेगी पेश, जानें पूरा मामला

Advertisement

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने आखिरकार फरार घोषित कर ही दिया. 2019 लोकसभा आम चुनाव के दौरान भाजपा की प्रत्याशी रही जया प्रदा पर चुनाव के दौरान आचार संहिता के दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है. दर्जनों तारीखों पर जया प्रदा हाजिर नहीं हुईं और बार-बार कोर्ट से उनको पेश करने के लिए समन जारी हुए, लेकिन वह फिर भी पेश नहीं हुईं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement