scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 जुलाई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सोनिया गांधी से ईडी की टीम आज नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे को लेकर वित्त मंत्री ने कहा है कि इसकी कोई जानकारी सरकार के पास नहीं है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

सोनिया गांधी से ईडी की टीम आज नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे को लेकर वित्त मंत्री ने कहा है कि इसकी कोई जानकारी सरकार के पास नहीं है. इसके अलावा सरकार हरियाणा और दिल्ली में स्काई बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है.

1- सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, ट्रैफिक पुलिस की सलाह- दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तलब किया है. सोनिया से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है. इन सबके बीच दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को 9 से 2 बजे के बीच जाने से बचने की सलाह दी है.

2- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हुआ कोरोना, पॉजिटिव आई टेस्ट रिपोर्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले तीन-चार दिन से बुखार से पीड़ित हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बुखार से पीड़ित होने के बाद एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अब आ गई है. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

3- स्विस बैंकों में भारतीयों का कितना पैसा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी ये जानकारी

स्विस बैंकों में भारतीयों का कितना पैसा जमा है? इस बात की जानकारी भारत सरकार के पास नहीं है. सोमवार को मॉनसून सत्र के दौरान संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के पास स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों और कंपनियों द्वारा जमा की गई राशि की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

4- दिल्ली और हरियाणा में शुरू होगी स्काई बस! प्रदूषण कम करने के लिए सरकार का प्लान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प्रदूषण की बढ़ती समस्या को दूर करने और ईंधन के उपयोग को कम करने के लिए स्काई बस योजना की इच्छा जाहिर की है. गडकरी ने सोमवार को एक इवेंट में कहा कि वे ट्रैफिक और प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली और हरियाणा की कुछ जगहों पर स्काई बस (Skybus) शुरू करना चाहते हैं.

5- सावन की शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त और चारों पहर की पूजन विधि

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की चतुर्दशी तिथि 26 जुलाई शाम 6 बजकर 46 मिनट से प्रारंभ  होगी. इस तिथि का समापन 27 जुलाई को रात्रि 9 बजकर 11 मिनट पर होगा. शिवरात्रि व्रत का पारण मुहूर्त 27 जुलाई की सुबह 8 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement