झारखंड की राजधानी रांची में पिकअप वैन ने एक महिला दारोगा को कुचल दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सियासी बवाल बढ़ता नजर आ रहा है. केंद्र सरकार ने कच्चे तेल के निर्यात पर लगाया गया विंडफॉल टैक्स वापस ले लिया है. इसके अलावा श्रीलंका में आज संसद नए राष्ट्रपति का चुनाव करेगी.
1- Jharkhand: रांची में महिला दरोगा को पिकअप वैन ने कुचला, चेकिंग के दौरान ले ली जान
हरियाणा के बाद अब झारखंड के रांची जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला दरोगा की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा संध्या टोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, वाहन चालक वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा. घटना रांची जिले के तुपुदाना इलाके का है. जहां बुधवार तड़के 3 बजे 2018 बैच की पुलिस एसआई संध्या टोपनो वाहनों की चेकिंग कर रही थीं.
2- योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा, 'नाराज' जितिन आज अमित शाह से मिलेंगे!
योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा है, लेकिन सरकार की तरफ से इससे इंकार कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जलशक्ति विभाग में तबादलों और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर एफआईआर लिखे जाने से राज्यमंत्री दिनेश खटीक नाराज हैं. उनके सभी फोन देर रात से बंद हैं.
3- Windfall Tax: 19 दिन में ही यू-टर्न, सरकार ने हटाया विंडफॉल टैक्स, सस्ता हुआ कच्चा तेल
कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों (Crude Oil Prices) में आई कमी को देखते हुए सरकार ने पेट्रोलयिम उत्पादों के निर्यात (Tax On Petroleum Products Export) पर हाल ही में लगाए गए टैक्स (Winfall Tax) को घटा दिया है. सरकार ने महज तीन सप्ताह पहले डीजल (Diesel), पेट्रोल (Petrol) और विमानन ईंधन (ATF) के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स लगाया था.
4- श्रीलंका: 44 साल में आज पहली बार सीधे राष्ट्रपति चुनेगी संसद, विक्रमसिंघे को मिल रही कड़ी टक्कर
श्रीलंका की संसद 44 साल में पहली बार आज (20 जुलाई) त्रिकोणीय मुकाबले में सीधे राष्ट्रपति का चुनाव करेगी. राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में कार्यकारी राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा दुल्लास अलहप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके मैदान में हैं. इन तीनों में से किसी एक को देश छोड़कर भागने वाले गोटाबाया राजपक्षे की जगह राष्ट्रपति चुना जाएगा.
5- यूपी-बिहार में भारी बारिश की संभावना तो दिल्ली में होगी बूंदाबांदी, जानें आज का मौसम
भारी बारिश के चलते कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और असम में नदियां का पानी खेतों में घुसने से फसलों को भारी नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि उत्तराखंड और महाराष्ट्र में अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट है.