खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 3024 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया है. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा के साथ जाने की अटकलों पर कहा कि वे सही रोल का इंतजार कर रहे हैं. NCPCR ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने की मांग की है. टाटा ग्रुप तमिलनाडु के होसुर में अपने इलेक्ट्रॉनिक कारखाने में कर्मचारियों की तादाद बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. जानें आज शाम की 5 बड़ी खबरें
झुग्गीवासियों को मिला अपना घर, PM मोदी ने 3,024 लाभार्थियों को सौंपी फ्लैट की चाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 3024 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया. झुग्गीवासियों को इन फ्लैट्स की चाबी सौंपी गई. 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत डीडीए सभी को आवास मुहैया करा रही है. इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ रहने का माहौल प्रदान करना है.
क्या सपा में वापसी करेंगे शिवपाल यादव? पार्टी में रोल पर कही ये बात
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है, लेकिन सपा संस्थापक मुलायम यिंह यादव के निधन के बाद से समीकरण फिर से बदलते दिख रहे हैं. अटकलें लग रही हैं कि क्या शिवपाल सपा में शामिल हो जाएंगे? मीडिया ने जब शिवपाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे सही रोल का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली के स्कूल बंद होंगे या नहीं? वायु प्रदूषण के चलते NCPCR ने जारी किया नोटिस, ये है अपडेट
NCPCR ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने की मांग की है.आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है, अभी तक दिल्ली की राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. बच्चे स्कूल आने जाने में, खेल के मैदानों में जहरीली हवा के प्रकोप में हैं. ये लापरवाही गलत है, इस पर आयोग नोटिस जारी कर रहा है.'
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया है. एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट पर 184 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच चुकी है.
महिलाएं चलाएंगी Tata की ये बड़ी फैक्ट्री, 5000 कर रही हैं काम, 45000 को और रखने का प्लान
दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा के नेतृत्व वाला टाटा ग्रुप बड़ा प्लान बना रहा है. कथित तौर पर समूह तमिलनाडु के होसुर (Hosur) जिले में अपने इलेक्ट्रॉनिक कारखाने में कर्मचारियों की तादाद बढ़ाने की तैयारी में है. आने वाले दो सालों में 45,000 भर्तियां (Hiring) करने का योजना बनाई गई है. खास बात ये है कि ये नौकरियां ज्यादातर महिलाओं के लिए होंगी.