scorecardresearch
 

झुग्गीवासियों को मिला अपना घर, PM मोदी ने 3,024 लाभार्थियों को सौंपी फ्लैट की चाबी

केंद्र सरकार के मुताबिक, 376 झुग्गी-झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सभी को आवास मुहैया करा रही है. इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ रहने का माहौल देना है.

Advertisement
X
Delhi flats
Delhi flats

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 नवंबर 2022 को इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 3024 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया. विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान, झुग्गीवासियों को इन फ्लैट्स की चाबी सौंपी गई.

पीएमओ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सभी को आवास मुहैया करा रही है. इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ रहने का माहौल प्रदान करना है.

फ्लैट्स में मिलेंगी ये सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, इन 3,024 फ्लैट्स के निर्माण में लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत आई है. इन फ्लैट्स किचन में विट्रिफाइड फ्लोर टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स और उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर जैसी सुविधाओं से लैस हैं. इसमें सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी की पाइपलाइन, लिफ्ट और स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशय जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.

 

बता दें कि डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं. कालकाजी विस्तार परियोजना के तहत, तीन स्लम समूहों - भूमिहीन, नवजीवन और जवाहर शिविरों के पुनर्वास का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.

Advertisement

भूमिहीन कैंप की झुग्गी बस्ती में रहने वाले पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके खाली किया जाएगा. दूसरे चरण में, खाली हुई जगह का उपयोग नवजीवन और जवाहर शिविरों के पुनर्वास के लिए किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement