scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जनवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 19 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में पुलिस को दो संदिग्ध बैग मिले हैं. पढ़ें बुधवार शाम की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
अपर्णा यादव
अपर्णा यादव

आज की ताजा खबर (Aaj ki Taja khabar) की बात करें यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने यूपी चुनाव से पहले बीजेपी की सदस्यता ले ली है. वहीं, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस को संदिग्ध बैग मिला है. कल्याणपुरी इलाके में पुलिस को दो संदिग्ध मिले हैं. पढ़ें शाम की बड़ी खबरें...

1. Aparna Yadav के बीजेपी में जाने पर बोले अखिलेश यादव- नेताजी ने बहुत समझाया, लेकिन खुशी है...

अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा का विस्तार हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा, 'सबसे पहले मैं बधाई दूंगा और शुभकमानाएं और साथ ही साथ ही हमें खुशी इस बात की है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां संविधान बचाएगी.' क्या अपर्णा को मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, 'नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की.'

2. UP Election: बीजेपी ने दिखाई गठबंधन की ताकत, नड्डा बोले- सहयोगी दलों के साथ 403 सीटों पर मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि  बीजेपी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. इस दौरान नड्डा ने कहा कि पार्टी अपने सहयोगी दलों का साथ पाकर एक बार फिर से देश में कमल खिलाएगी. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि पिछले पांच सालों में यूपी में हर पहलू पर काफी काम हुआ है. कानून व्यवस्था सुधरी है और सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ा गया है.

3. Corona वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कितने दिन में खो देती है असर? भारत में हुई रिसर्च में बड़ा खुलासा

कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों में इम्यूनिटी का असर 6 महीने बाद खत्म हो जाता है. हैदराबाद स्थित AIG हॉस्पिटल और एशियन हेल्थकेयर ने मिलकर वैक्सीन पर एक रिसर्च की है. 1,636 लोगों पर की गई इस रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद लोगों में इसकी इम्यूनिटी का असर महज 6 महीने ही रहता है. इस रिसर्च के बारे में डॉ. नागेश्वर रेड्डी ने बताया कि करीब 30 फीसदी लोगों में 6 महीने बाद वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का स्तर 100 AU/ml से नीचे था.

Advertisement

4. UP विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दिया सपा से इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

चुनाव से पहले यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही यूपी के विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी द्वारा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया था. माना जा रहा है कि नितिन अग्रवाल जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.

5. UPPSC PCS Main 2021 Postponed: यूपी पीसीएस मेन्‍स परीक्षा स्‍थगित, ये हैं नई एग्‍जाम डेट्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा की पीसीएस मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. आयोग की एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (मुख्य) परीक्षा 2021 जो दिनांक 28.01.2022 से दिनांक 31.01.2022 तक सम्पन्न होनी थी, के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उक्त लिखित परीक्षा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है, जो अब दिनांक 23.03.2022 से 27.03.2022 तक आयोजित की जाएगी.

 

 

Advertisement
Advertisement