scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi 18 November 2021 के मुख्य खबर और समाचार: दो दिन के लखनऊ दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, डीजीपी कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 नवंबर 2021, 8:25 AM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 18 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख दौरे पर हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी संवाद को संबोधित करेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब जाएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख दौरे पर हैं. वे यहां रेजांग ला जाएंगे. यहां रक्षा मंत्री 1962 की जंग में हिस्सा लेने वाले सेना के जवानों को रेजांग ला में श्रद्धांजलि देंगे और उन्हें नया युद्ध स्मारक समर्पित करेंगे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी संवाद को संबोधित करेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब जाएंगे. 

8:39 PM (4 वर्ष पहले)

जयपुर में कोरोना के 12 नए मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जयपुर में कोरोना के मामलों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है. गुरुवार को राजस्थान की राजधानी में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से ये जानकारी दी गई है. वैसे पूरे राजस्थान अब स्थिति काफी सुधरी दिखाई पड़ रही है. टीकाकरण की रफ्तार भी तेज है, ऐसे में मामले कम होते दिख रहे हैं.

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

अरुण वाल्मीकी के परिवार से मिलीं प्रियंका

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज लखनऊ में प्रियंका गांधी ने पुलिस हिरासत में मारे गए अरुण वाल्मीकी के परिवार के मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अरुण वाल्मीकि के परिवार को न्याय देने के लिए कुछ नहीं किया. ये सरकार पीड़ितों को न्याय देने की बजाय उन पर ही आक्रमण करती है. मैंने उनके परिवार से वादा किया कि मैं न्याय की आवाज दबने नहीं दूंगी.

 

 

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

हेमा मालिनी-प्रसून जोशी को IFFI में सम्मान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया  (IFFI) का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच गोवा में होगा. इससे पहले गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज से करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिया गया है. पहले ही दिन पंजाब सीएम चन्नी ने दर्शन किए और कई बड़े ऐलान भी. उन्होंने कहा है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का हार्दिक धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कॉरिडोर खोला. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि पंजाब सरकार श्रद्धालुओं के लिए फ़्री बस चलाएगी जिनको करतारपुर जाने की अनुमति मिलेगी. यहां उनकी हर संभव सहायता की जाएगी, नि शुल्क यात्रा कराई जाएगी.

Advertisement
1:45 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर : आजाद को सीएम उम्मीदवार बनाने की उठी मांग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जम्मू कश्मीर के सांबा में आज गुलाम नबी आजाद की बड़ी रैली है. इस रैली में उनके करीबी कांग्रेसी नेता शामिल हुए. रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने कहा, पूरा जम्मू कश्मीर चाहता है कि आजाद साहब अगले सीएम बनें. हम चाहते हैं कि आजाद साहब को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाए. 

1:39 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में पराली से  35% से 40% प्रदूषण, केजरीवाल सरकार का दावा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण पर सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट (CSE)की रिपोर्ट पेश की. राय के मुताबिक, CSE ने 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रति घण्टे का डेटा का आंकलन किया है. इसके मुताबिक, दिल्ली में स्थानीय प्रदूषण की हिस्सेदारी 31% है और 69% बाहरी प्रदूषण की हिस्सेदारी है. दिल्ली में पराली प्रदूषण की हिस्सेदारी 35% से 40% है. राय ने कहा, एनसीआर में ईंट भट्टों पर रोक नही लगाई गई, न ही निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई. 

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

2025 तक यमुना को करेंगे साफ, केजरीवाल का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2025 तक यमुना को साफ करने का ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में छठ पूजा के दौरान यमुना में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा था. अब केजरीवाल ने यमुना को साफ करने के लिए 6 एक्शन पॉइंट्स का ऐलान किया है. 

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

करतारपुर पहुंचे पंजाब सीएम चन्नी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे. 

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

हैदरपोरा मुठभेड़ में न्यायिक जांच के आदेश

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, हैदरपोरा मुठभेड़ केस में एडीएम रैंक के अफसर द्वारा न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है, सरकार उचित कार्रवाई करेगी. जम्मू कश्मीर प्रशासन आम नागरिकों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं भरोसा दिलाया हूं कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. दरअसल, इस एनकाउंट में 2 आतंकियों समेत चार लोग मारे गए थे. स्थानीय लोगों ने नागरिकों की मौत के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदार ठहराया है. जबकि सुरक्षाबलों का कहना है कि क्रॉस फायरिंग में आम नागरिकों की मौत हुई. 

Advertisement
12:07 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ से मिले उत्तराखंड सीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच मीटिंग भी हुई. इसमें दोनों राज्यों के बड़े अधिकारी भी शामिल थे. 

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा 5 किमी लंबा जाम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली में प्रदूषण के चलते ट्रकों की एंट्री बंद की गई है. इसी के चलते गुरुवार को कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली जाने वाले रूट पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया.  

 

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

दो दिन के लखनऊ दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी,  डीजीपी कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के 2 जिलों महोबा और झांसी में दो बड़े कार्यक्रमों के बाद 19 नवंबर की शाम लखनऊ पहुंचेंगे. वे रात को लखनऊ में रुकेंगे. 20 नवंबर को पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और देश भर से आए डीजीपी को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह भी इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. 

(इनपुट- कुमार अभिषेक)

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

पडुचेरी और कराईकल में बारिश के चलते सभी स्कूल बंद 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुडुचेरी और कराईकल में लगातार बारिश जारी है. यहां आज भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है. 

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

दिवाली के बाद राजस्थान में बढ़ा कोरोना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिवाली के बाद राजस्थान में कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है. दिवाली से पहले राजस्थान में 33 में से 30 जिले कोरोना फ्री हो गए थे. लेकिन अब यह 10 जिलों में फैल चुका है. दिवाली के पहले पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 20 थी. मगर बुधवार को यह आंकड़ा 83 पहुंच गया. 

Advertisement
9:02 AM (4 वर्ष पहले)

आज करतारपुर नहीं जा पाएंगे सिद्धू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है. आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कैबिनेट के कई मंत्री 14 लोगों के जत्थे के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे. अब सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे.

9:00 AM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख पहुंचे राजनाथ सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह लद्दाख पहुंचे. वे यहां पर 1962 की जंग में हिस्सा लेने वाले सेना के जवानों को रेजांग ला में श्रद्धांजलि देंगे और उन्हें नया युद्ध स्मारक समर्पित करेंगे. 

Advertisement
Advertisement