scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इस संबंध में विभिन्न सरकारी विभाग और संबंधित एजेंसियां तैयारियों में जुटी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह पर नई नियुक्ति की चर्चा चल रही है, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई.

Advertisement
X
दिल्ली में नए सीएम के शपथ समारोह की तैयारी की तस्वीर
दिल्ली में नए सीएम के शपथ समारोह की तैयारी की तस्वीर

20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इस संबंध में विभिन्न सरकारी विभाग और संबंधित एजेंसियां तैयारियों में जुटी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह पर नई नियुक्ति की चर्चा चल रही है, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई. यूट्यूब रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. बिहार के सात युवा लड़कों ने महाकुंभ जाने के लिए ऐसी निंजा टेक्नीक का इस्तेमाल किया जिसके बाद अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीय नागरिकों के दूसरे बैच में शामिल 27 वर्षीय गुरविंदर सिंह को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

3 मंच, 150 गेस्ट, 30000 समर्थक... शपथग्रहण के लिए रामलीला मैदान में ऐसी है बीजेपी की तैयारी

दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो चुकी है. आने वाले 48 घंटों में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला होने वाला है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, और अब पार्टी का ध्यान मुख्यमंत्री के चयन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों पर केंद्रित है.

PM मोदी के अगुवाई में नए CEC को लेकर हुई बैठक में पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- संतुलित हो फैसला

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह पर नई नियुक्ति की चर्चा चल रही है, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहुंचे, और गृह मंत्री अमित शाह भी मीटिंग में मौजूद रहे. हालांकि, कांग्रेस ने सेलेक्शन कमेटी में पदाधिकारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर कर रखी है, और पार्टी ने मामले पर सुनवाई तक बैठक स्थगित करने की मांग की.

Advertisement

मुश्किल में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना, जयपुर में एक और एफआईआर दर्ज

यूट्यूब रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. राजस्थान के जयपुर के 'जय राजपूताना संघ' ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य अधिनियमों की धाराओं के तहत जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई है.

20 हजार के खर्च में बिना ट्रैफिक पटना से प्रयागराज तक का सफर, गंगा में नाव के जरिए महाकुंभ में पहुंचे ये 7 लोग

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर कोई पुण्य की डुबकी लगा लेना चाहता है. लेकिन बस और ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है और हवाई जहाज का किराया इतना है कि आप उतने पैसे में विदेश पहुंच सकते हैं. इसलिए बिहार के सात युवा लड़कों ने महाकुंभ जाने के लिए ऐसी निंजा टेक्नीक का इस्तेमाल किया जिसके बाद अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा युवक गिरफ्तार, तीन आपराधिक मामलों में था वांछित

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीय नागरिकों के दूसरे बैच में शामिल 27 वर्षीय गुरविंदर सिंह को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरविंदर लुधियाना के जमालपुर इलाके की ससराली कॉलोनी का निवासी है और उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज थे. जिनमें दो स्नैचिंग (छिनैती) और एक अन्य गंभीर मामला शामिल है. पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement