तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वादा किया है कि अगर गोवा में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो हर महीने महिलाओं को 5000 रुपए खाते में भेजे जाएंगे. ममता की पार्टी ने इसे गृह लक्ष्मी योजना नाम दिया है. टीएमसी ने गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा, 3.5 लाख घरों की महिलाओं इस योजना के तहत लाभ ले पाएंगी. उन्होंने कहा, अभी भाजपा सरकार हर महीने महिलाओं को सिर्फ 1500 रुपए देती है. इस योजना का लाभ सिर्फ 1.5 लाख महिलाओं को मिल पा रहा है.
अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने राजनीति को संभावनाओं का खेल बताते हुए कहा कि उनके सभी विकल्प खुले हुए हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर कहा कि फिलहाल वह कार्यकर्ताओं से राय ले रही हैं. जो कार्यकर्ताओं के मन में होगा, गठबंधन उन्हीं के साथ होगा. दरअसल बीजेपी के साथ अभी तक सीटों की संख्या फाइनल नहीं हुई है. अनुप्रिया पटेल इस बार अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटें चाहती हैं.
सहारनपुर पुलिस ने कई अपराधों में लिप्त 250 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने वाले कुल 57 आऱोपी गिरफ्तार किये गए. साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले 60 आरोपियों को जेल भेजा है. (इनपुट-तनसीम हैदर)
ओल्ड राजेन्द्र नगर में बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने महिला के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी है. बुजुर्ग महिला की पहचान कुसुम सहगल ( 80 साल) बताई जा रही है. पुलिस मौके की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि महिला घर में अकेली रह रही थी. (इनपुट-तनसीम हैदर)
पंजाब सरकार ने बीएसएफ (BSF) के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. लिहाजा इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मामले को रजिस्ट्रार के सामने रखा गया. इसके साथ ही भारत सरकार को औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है.
यूपी विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. मसलन, बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में रैली करेगी. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद रैली की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि ये रैली पिछले महीने होने वाली थी लेकिन डीजी कॉन्फ्रेंस की वजह से इसे टाल दिया गया था.
नगालैंड के राज्यपाल ने 13वीं विधानसभा के 10वां सत्र बुलाया है. बता दें कि इसके लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया है. लिहाजा नगालैंड के राज्यपाल ने 13वीं विधानसभा के 10वें सत्र को सुबह 9:30 बजे बुलाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक संसदीय पैनल की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि सरकार को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत विज्ञापनों पर खर्च पर पुनर्विचार करना चाहिए. लेकिन रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का असली नारा है "छवि बचाओ, फोटो छपाओ.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि किरीट सोमैया ने वक्फ बोर्ड जमीन मामले में मुझ पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. लेकिन मैं उन्हें बताया चाहूंगा कि अगले सप्ताह एक भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नेशनल कांग्रेस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यहां पर पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जन की सुरक्षा को बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इतना ही नहीं उन्होने चीन के मुद्दे को छेड़ते हुए का कि चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, लेकिन क्या भारत सरकार संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देती है.
गोरखपुर से सटे बस्ती मंडल में भी समाजवादी पार्टी भाजपा को झटका देने की तैयारी कर रहे है. लिहाजा संतकबीरनगर-खलीलाबाद से भाजपा के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे कल यानी रविववार को समाजवादी पार्टी जॉइन करेंगे. हरिशंकर तिवारी के परिवार के अलावा जय चौबे के सपा में जा सकते हैं. बता दें कि पूर्वांचल में सपा ब्राह्मण वोट साधने में जुटी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का प्रमाण है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी पक्का होता है. पीएम मोदी ने कहा कि सरयू नहर परियोजना में हमने 5 साल से कम समय में 5 दशक से ज्यादा काम किया है. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार है. इसकी काम की गति भी डबल इंजन की तरह है.
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लखनऊ से फीता और दिल्ली से कैंची मंगाई जा रही है. उन्होंने हा कि जो विकास कार्यों का उद्घाटन वर्तमान में किया जा रहा है, उसमें बड़े पैमाने पर समाजवादी सरकार का योगदान है. सरयू परियोजना के साथ राप्ती परियोजना का सपा सरकार में काम हुआ था. अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में एम्स के लिए सबसे पहले जमीन सपा सरकार में दी गई थी, उसमें बीजेपी के लोगों ने हाईकोर्ट में पीआईएल करवाई. अगर सपा सरकार में जमीन आवंटित नहीं होती तो आज गोरखपुर में एम्स भी नहीं बन पाता.
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी. कुछ लोग हैं, जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो. कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है. लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है. दरअसल, अखिलेश यादव ने सरयू योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी 'सरयू राष्ट्रीय परियोजना' के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने 5 साल लगा दिए. (इनपुट- अभिषेक मिश्रा)
पीएम मोदी ने कहा, जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे. देश की सीमाओं की सुरक्षाओं को बढ़ाने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ाने का काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा. भारत दुख में है. लेकिन दर्द सहते हुए भी अपनी न गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति. भारत रुकेगा नहीं. भारत थमेगा नहीं.
पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है.
राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून से उत्तराखंड में कांग्रेस के अभियान की शुरुआत करेंगे. वे परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी देंगे.
पीएम मोदी ने सरयू नहर परियोजना का रिव्यू किया.
पीएम मोदी बलरामपुर पुहंच गए हैं, वे यहां सरयू परियोजना का उद्धाटन करेंगे.
पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता और पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का पूरा परिवार कल सपा में शामिल होगा. हरिशंकर तिवारी के बेटे MLA विनय शंकर तिवारी सपा में शामिल होंगे. कुशल तिवारी और गणेश शंकर पांडेय भी सपा में शामिल होंगे. (इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव)
100 करोड़ की वसूली मामले में जांच कर रही सीबीआई ने कल मुंबई पुलिस के 7 अफसरों के बयान लिए. ये पुलिसकर्मी तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख की सुरक्षा में तैनात थे. ये सभी देशमुख के आवास या काफिले में तैनात रहते थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी 'सरयू राष्ट्रीय परियोजना' के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने 5 साल लगा दिए. 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा. विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!
पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह और अमित मालवीय जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं, इस लिस्ट में स्थानीय नेताओं के नाम न होने के चलते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी पार्टी की नीति पर ही सवाल उठाए हैं. दिलीप घोष ने कहा, भाजपा का बंगाल में भी संगठन है. लोग इन चुनावों में अपने स्थानीय नेताओं को देखना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया, इन चुनावों में कोई बाहरियों के बड़े बड़े बयानों पर विश्वास नहीं करता.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं. दोनों बेटियां हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करेंगी.
सपा की आज लखनऊ दफ्तर में अहम बैठक होनी है. इस बैठक में अखिलेश यादव पार्टी के जिला प्रमुख, विधानसभा प्रमुख समेत 500 लोगों से संवाद करेंगे. बैठक का उद्देश्य, पदाधिकारियों के जरिए कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाना कि गठबंधन के साथियों के साथ चलना है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव पदाधिकारियों से जमीनी फीडबैक लेंगे. (इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव)
अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की आज से घर वापसी शुरू हो रही है. सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसान आज सुबह 8.30 बजे केएमपी के पास इकट्ठा होंगे. यहां कुछ कार्यक्रमों के बाद वे अपने घरों के लिए जत्थे में रवाना होंगे. उधर, टिकरी बॉर्डर पर किसान चौक पर 9 बजे किसान इकट्ठा होंगे. इसके बाद यहां से रवानगी होगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को देहरादून पहुंचे. यहां वे शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे और कैडेट्स को संबोधित भी करेंगे.
पीएम मोदी 9800 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. सरकार ने चार सालों में इसके लिए 4600 करोड़ का प्रावधान किया है. इसमें घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ा जाएगा. ताकि क्षेत्र के लिए जल संसाधन का इस्तेमाल हो सके. इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों को पानी मिलेगा. सरकार का कहना है कि यूपी के 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा. इस परियोजना से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज लाभान्वित होंगे.
एमपी के भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है. सीएम के ओएसडी 1997 बैच के IPS मकरंद देउस्कर भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. तो 2003 बैच के IPS हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं.
पुलिस कमिश्नर की भोपाल टीम - भोपाल ACP इरशाद वली (2004 बैच), भोपाल DCP Zone 3-4 विजय खत्री ( 2010 बैच), भोपाल DCP Zone 1-2 सांई कृष्ण थोटा ( 2014 बैच), भोपाल ए़डिशनल DCP जोन-1 अंकित जायसवाल ( 2017 बैच), भोपाल असिस्टेंट DCP जहांगीराबाद अभिनव विश्वकर्मा ( 2019 बैच)
पुलिस कमिश्नर की इंदौर टीम- इंदौर ACP मनीष कपूरिया (2006 बैच), इंदौर DCP Zone 3-4 महेश चंद्र जैन (2009 बैच), इंदौर DCP Zone -1-2 आशुतोष बागरी ( 2015 बैच), इंदौर DCP अरविंद तिवारी, इंदौर असिस्टेंट DCP आजाद नगर मोती-उर-रहमान ( 2019 बैच). (इनपुट- रवीश पाल सिंह)
लखनऊ में एक सब इंस्पेक्टर ने जांच एजेंसी के दो जांच अधिकारियों पर केस लिखाया गया है. दरअसल, एटीएम तोड़ने की कोशिश के मामले में युवक को फंसाने के मामले में सीबीसीआईडी जांच कर रही है. सीबीसीआईडी जांच में फंसे सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि सीबीसीआईडी आरोपी युवक के साथ मिलकर पुलिस टीम को फंसाने की कोशिश कर रही है. कोर्ट के आदेश पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सीबीसीआईडी के दो इंस्पेक्टर आजाद सिंह केसरी और केपी दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. (इनपुट- संतोष शर्मा)