scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi 11 december 2021 के मुख्य खबर और समाचार: TMC का वादा- गोवा में सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने देंगे 5000 रुपए

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 दिसंबर 2021, 8:47 PM IST

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वादा किया है कि अगर गोवा में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो हर महीने महिलाओं को 5000 रुपए खाते में भेजे जाएंगे. ममता की पार्टी ने इसे गृह लक्ष्मी योजना नाम दिया है. टीएमसी ने गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वादा किया है कि अगर गोवा में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो हर महीने महिलाओं को 5000 रुपए खाते में भेजे जाएंगे. ममता की पार्टी ने इसे गृह लक्ष्मी योजना नाम दिया है. टीएमसी ने गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा, 3.5 लाख घरों की महिलाओं इस योजना के तहत लाभ ले पाएंगी. उन्होंने कहा, अभी भाजपा सरकार हर महीने महिलाओं को सिर्फ 1500 रुपए देती है. इस योजना का लाभ सिर्फ 1.5 लाख महिलाओं को मिल पा रहा है. 

8:47 PM (4 वर्ष पहले)

राजनीति संभावनाओं का खेल, सभी विकल्प खुलेः अनुप्रिया पटेल

Posted by :- Hemant Pathak

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने राजनीति को संभावनाओं का खेल बताते हुए कहा कि उनके सभी विकल्प खुले हुए हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर कहा कि फिलहाल वह कार्यकर्ताओं से राय ले रही हैं. जो कार्यकर्ताओं के मन में होगा, गठबंधन उन्हीं के साथ होगा. दरअसल बीजेपी के साथ अभी तक सीटों की संख्या फाइनल नहीं हुई है. अनुप्रिया पटेल इस बार अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटें चाहती हैं.
 

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

सहारनपुर में पुलिस ने 250 आरोपी भेजे जेल

Posted by :- Hemant Pathak

सहारनपुर पुलिस ने कई अपराधों में लिप्त 250 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने वाले कुल 57 आऱोपी गिरफ्तार किये गए. साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले 60 आरोपियों को जेल भेजा है. (इनपुट-तनसीम हैदर)
 

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्लीः सिर में ईंट मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या

Posted by :- Hemant Pathak

ओल्ड राजेन्द्र नगर में बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने महिला के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी है. बुजुर्ग महिला की पहचान कुसुम सहगल ( 80 साल) बताई जा रही है. पुलिस मौके की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि महिला घर में अकेली रह रही थी. (इनपुट-तनसीम हैदर)

6:25 PM (4 वर्ष पहले)

BSF के अधिकार क्षेत्र को लेकर पंजाब सरकार ने किया SC का रुख

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब सरकार ने बीएसएफ (BSF) के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. लिहाजा इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मामले को रजिस्ट्रार के सामने रखा गया. इसके साथ ही भारत सरकार को औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है. 
 

Advertisement
6:16 PM (4 वर्ष पहले)

निषाद पार्टी 17 को लखनऊ में करेगी रैली, गृहमंत्री करेंगे शिरकत

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. मसलन, बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में रैली करेगी. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद रैली की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि ये रैली पिछले महीने होने वाली थी लेकिन डीजी कॉन्फ्रेंस की वजह से इसे टाल दिया गया था.
 

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

20 दिसंबर से शुरू होगा नगालैंड विधानसभा सत्र

Posted by :- Hemant Pathak

नगालैंड के राज्यपाल ने 13वीं विधानसभा के 10वां सत्र बुलाया है. बता दें कि इसके लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया है. लिहाजा नगालैंड के राज्यपाल ने 13वीं विधानसभा के 10वें सत्र को सुबह 9:30 बजे बुलाया है.
 

5:46 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर सरकार पर कटाक्ष

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक संसदीय पैनल की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि सरकार को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत विज्ञापनों पर खर्च पर पुनर्विचार करना चाहिए. लेकिन रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का असली नारा है "छवि बचाओ, फोटो छपाओ.

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

धोखाधड़ी के आरोप पर भड़के नवाब मलिक, कही ये बात

Posted by :- Hemant Pathak

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि किरीट सोमैया ने वक्फ बोर्ड जमीन मामले में मुझ पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. लेकिन मैं उन्हें बताया चाहूंगा कि अगले सप्ताह एक भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा हैः फारूक अब्दुल्ला

Posted by :- Hemant Pathak

नेशनल कांग्रेस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यहां पर पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जन की सुरक्षा को बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इतना ही नहीं उन्होने चीन के मुद्दे को छेड़ते हुए का कि चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, लेकिन क्या भारत सरकार संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देती है. 
 

Advertisement
4:00 PM (4 वर्ष पहले)

भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण चौबे कल थामेंगे सपा का दामन

Posted by :- Hemant Pathak

गोरखपुर से सटे बस्ती मंडल में भी समाजवादी पार्टी भाजपा को झटका देने की तैयारी कर रहे है. लिहाजा संतकबीरनगर-खलीलाबाद से भाजपा के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे कल यानी रविववार को समाजवादी पार्टी जॉइन करेंगे. हरिशंकर तिवारी के परिवार के अलावा जय चौबे के सपा में जा सकते हैं. बता दें कि पूर्वांचल में सपा ब्राह्मण वोट साधने में जुटी हुई है.
 

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

5 साल कम समय में 5 दशक से ज्यादा काम कियाः पीएम

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का प्रमाण है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी पक्का होता है. पीएम मोदी ने कहा कि सरयू नहर परियोजना में हमने 5 साल से कम समय में 5 दशक से ज्यादा काम किया है. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार है. इसकी काम की गति भी डबल इंजन की तरह है.

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- दिल्ली कैंची और लखनऊ से फीता मंगाया जा रहा

Posted by :- Hemant Pathak

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लखनऊ से फीता और दिल्ली से कैंची मंगाई जा रही है. उन्होंने हा कि जो विकास कार्यों का उद्घाटन वर्तमान में किया जा रहा है, उसमें बड़े पैमाने पर समाजवादी सरकार का योगदान है. सरयू परियोजना के साथ राप्ती परियोजना का सपा सरकार में काम हुआ था. अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में एम्स के लिए सबसे पहले जमीन सपा सरकार में दी गई थी, उसमें बीजेपी के लोगों ने हाईकोर्ट में पीआईएल करवाई. अगर सपा सरकार में जमीन आवंटित नहीं होती तो आज गोरखपुर में एम्स भी नहीं बन पाता.
 

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी. कुछ लोग हैं, जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो. कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है. लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है. दरअसल, अखिलेश यादव ने सरयू योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी 'सरयू राष्ट्रीय परियोजना' के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने 5 साल लगा दिए. (इनपुट- अभिषेक मिश्रा)

2:00 PM (4 वर्ष पहले)

हम हर चुनौती का मुकाबला करेंगे- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे.  देश की सीमाओं की सुरक्षाओं को बढ़ाने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ाने का काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा. भारत दुख में है. लेकिन दर्द सहते हुए भी अपनी न गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति. भारत रुकेगा नहीं. भारत थमेगा नहीं. 

Advertisement
1:57 PM (4 वर्ष पहले)

जनरल रावत जी का जाना, हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति: बलरामपुर में पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है. 

1:14 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में 16 दिसंबर को रैली करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून से उत्तराखंड में कांग्रेस के अभियान की शुरुआत करेंगे. वे परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी देंगे. 
 

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

सरयू नहर परियोजना का किया रिव्यू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने सरयू नहर परियोजना का रिव्यू किया. 

 

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

बलरामपुर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी बलरामपुर पुहंच गए हैं, वे यहां सरयू परियोजना का उद्धाटन करेंगे. 

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी: कल परिवार के साथ सपा में शामिल होंगे हरिशंकर तिवारी 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता और पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का पूरा परिवार कल सपा में शामिल होगा. हरिशंकर तिवारी के बेटे MLA विनय शंकर तिवारी सपा में शामिल होंगे. कुशल तिवारी और गणेश शंकर पांडेय भी सपा में शामिल होंगे. (इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव)

Advertisement
12:14 PM (4 वर्ष पहले)

वसूली मामले में सीबीआई ने दर्ज किए बयान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

100 करोड़ की वसूली मामले में जांच कर रही सीबीआई ने कल मुंबई पुलिस के 7 अफसरों के बयान लिए. ये पुलिसकर्मी तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख की सुरक्षा में तैनात थे. ये सभी देशमुख के आवास या काफिले में तैनात रहते थे. 
 

12:11 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. 

 

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी 'सरयू राष्ट्रीय परियोजना' के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने 5 साल लगा दिए. 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा. विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा! 

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

प बंगाल : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दिलीप घोष ने साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह और अमित मालवीय जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं, इस लिस्ट में स्थानीय नेताओं के नाम न होने के चलते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी पार्टी की नीति पर ही सवाल उठाए हैं. दिलीप घोष ने कहा, भाजपा का बंगाल में भी संगठन है. लोग इन चुनावों में अपने स्थानीय नेताओं को देखना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया, इन चुनावों में कोई बाहरियों के बड़े बड़े बयानों पर विश्वास नहीं करता. 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

हरिद्वार में विसर्जित होंगी सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं.  दोनों बेटियां हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करेंगी. 

पढ़ें:  CDS बिपिन रावत और मां मधुलिका की अस्थियां लेकर बेटियां हरिद्वार रवाना, गंगा में होंगी प्रवाहित

Advertisement
10:13 AM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश की सपा पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सपा की आज लखनऊ दफ्तर में अहम बैठक होनी है. इस बैठक में अखिलेश यादव पार्टी के जिला प्रमुख, विधानसभा प्रमुख समेत 500 लोगों से संवाद करेंगे. बैठक का उद्देश्य, पदाधिकारियों के जरिए कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाना कि गठबंधन के साथियों के साथ चलना है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव पदाधिकारियों से जमीनी फीडबैक लेंगे.  (इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव)

7:45 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की घर वापसी आज से शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की आज से घर वापसी शुरू हो रही है. सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसान आज सुबह 8.30 बजे केएमपी के पास इकट्ठा होंगे. यहां कुछ कार्यक्रमों के बाद वे अपने घरों के लिए जत्थे में रवाना होंगे. उधर, टिकरी बॉर्डर पर किसान चौक पर 9 बजे किसान इकट्ठा होंगे. इसके बाद यहां से रवानगी होगी. 

7:33 AM (4 वर्ष पहले)

आईएमए की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे राष्ट्रपति कोविंद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को देहरादून पहुंचे. यहां वे शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे और कैडेट्स को संबोधित भी करेंगे. 

7:30 AM (4 वर्ष पहले)

आज यूपी में पीएम मोदी 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी 9800 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. सरकार ने चार सालों में इसके लिए 4600 करोड़ का प्रावधान किया है. इसमें घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ा जाएगा. ताकि क्षेत्र के लिए जल संसाधन का इस्तेमाल हो सके. इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों को पानी मिलेगा. सरकार का कहना है कि यूपी के  6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा. इस परियोजना से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज लाभान्वित होंगे. 

 

7:27 AM (4 वर्ष पहले)

एमपी: पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही नई टीम का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी के भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है. सीएम के ओएसडी 1997 बैच के IPS मकरंद देउस्कर भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. तो 2003 बैच के IPS हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं. 

पुलिस कमिश्नर की भोपाल टीम - भोपाल ACP इरशाद वली (2004 बैच), भोपाल DCP Zone 3-4 विजय खत्री ( 2010 बैच), भोपाल DCP Zone 1-2 सांई कृष्ण थोटा ( 2014 बैच), भोपाल ए़डिशनल DCP जोन-1 अंकित जायसवाल ( 2017 बैच), भोपाल असिस्टेंट DCP जहांगीराबाद अभिनव विश्वकर्मा ( 2019 बैच)

पुलिस कमिश्नर की इंदौर टीम- इंदौर ACP मनीष कपूरिया (2006 बैच), इंदौर DCP Zone 3-4 महेश चंद्र जैन (2009 बैच), इंदौर DCP Zone -1-2 आशुतोष बागरी ( 2015 बैच), इंदौर DCP अरविंद तिवारी, इंदौर असिस्टेंट DCP आजाद नगर मोती-उर-रहमान ( 2019 बैच). (इनपुट- रवीश पाल सिंह)
 

Advertisement
7:27 AM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ: सब इंस्पेक्टर ने किया जांच एजेंसी के अधिकारियों पर केस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ में एक सब इंस्पेक्टर ने जांच एजेंसी के दो जांच अधिकारियों पर केस लिखाया गया है. दरअसल, एटीएम तोड़ने की कोशिश के मामले में युवक को फंसाने के मामले में सीबीसीआईडी जांच कर रही है. सीबीसीआईडी जांच में फंसे सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि सीबीसीआईडी आरोपी युवक के साथ मिलकर पुलिस टीम को फंसाने की कोशिश कर रही है. कोर्ट के आदेश पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सीबीसीआईडी के दो इंस्पेक्टर आजाद सिंह केसरी और केपी दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. (इनपुट- संतोष शर्मा)
 

Advertisement
Advertisement