आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. सुप्रीम कोर्ट में आज बिहार वोटर वेरिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज से सुनवाई होनी है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इन खबरों के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राज़ील पर सीधे 50% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की. पढ़ें गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर आज से लीगल जंग, ये 5 बड़े सवाल जो याचिकाओं में उठाए गए हैं
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्षी दलों ने एक दिन पहले बिहार बंद का आह्वान किया था. सड़क पर संघर्ष के बाद अब लीगल बैटल की बारी है. सुप्रीम कोर्ट में वोटर वेरिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज से सुनवाई होनी है.
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके,10 सेकंड तक हिलती रही धरती, लोग घरों-दफ्तरों से निकलकर भागे
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी महसूस किए गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राज़ील पर सीधे 50% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने यह भी कहा कि यह फैसला ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ हो रहे बर्ताव को देखते हुए लिया गया है.
दिल्ली: सरकारी स्कूलों की हर कक्षा में अनिवार्य होगा इंग्लिश मीडियम सेक्शन, नए सेशन से अंग्रेजी में भी पढ़ाई करेंगे बच्चे
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रत्येक कक्षा में कम से कम एक अंग्रेज़ी माध्यम का सेक्शन होना अनिवार्य कर दिया है. ये निर्णय सरकारी स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है.
लालू यादव को HC से झटका, चारा घोटाले में सजा बढ़ाने वाली CBI की याचिका मंजूर
झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सज़ायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सज़ा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई के आवेदन को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. इस मामले में निचली अदालत ने लालू प्रसाद यादव, बेक जूलियस और सुधीर कुमार भट्टाचार्य को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी.
सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास का नहीं होगा रेनोवेशन, रद्द किया गया 60 लाख का टेंडर
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास पर रेनोवेशन के लिए निकाले गए 60 लाख रुपये के टेंडर को दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने रद्द कर दिया है. रेनोवेशन जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होना था, जिसमें मुख्य रूप से बिजली से जुड़ा कार्य शामिल था. CM रेखा गुप्ता को जून के महीने में राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर 1 आवंटित किया गया था.
लिंडा याकारिनो ने X के CEO पद से दिया इस्तीफा, बताया एलॉन मस्क के साथ 2 साल काम करने का अनुभव
एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. याकारिनो ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है. लिंडा याकरिनो का कार्यकाल बेहद चुनौतीपूर्ण और चर्चित रहा. इस दौरान उन्होंने कंपनी में यूजर सिक्योरिटी बढ़ाने से लेकर उस बहुउद्देशीय एप की नींव रखने में भूमिका निभाई.
धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा के एक से एक किस्से खुलते जा रहे हैं. अब उसकी पहचान एक ऐसे शातिर धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड की बन चुकी है, जिसने न केवल हजारों महिलाओं को शिकार बनाया, बल्कि एक संगठित इस्लामी दावा नेटवर्क को खड़ा करने की गहरी साजिश भी रच डाली.
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को मिली भारत में सैटेलाइट से इंटरनेट चलाने की मंजूरी
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में इंटरनेट सैटेलाइट के संचालन की मंज़ूरी मिल गई है. इस नेटवर्क को भारत में करीब 600 Gbps इंटरनेट स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस फैसले से अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिप्लॉयमेंट में तेज़ी आने और सरकार के डिजिटल इंडिया के नज़रिए को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
क्रिकेटर यश दयाल ने यौन शोषण के मामले में अब प्रयागराज पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने इस मामले में प्रयागराज के ही एक थाने में तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि उनके साथ ब्लैकमेलिंग हुई है.