scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे एअर इंडिया के यात्रियों और दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को पहुंचाने के लिए पहुंची एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट ने उड़ान भर ली है.

Advertisement
X
मुख्तार के करीबी संजीव जीवा की हत्या
मुख्तार के करीबी संजीव जीवा की हत्या

मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे एअर इंडिया के यात्रियों और दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को पहुंचाने के लिए पहुंची एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट ने उड़ान भर ली है. बीते छह जून को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे आने वाले हैं. बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है.

1- वकील से लेकर जज तक कोर्ट में थे मौजूद, अचानक चलने लगीं गोलियां... गैंगस्टर जीवा के मर्डर के वक्त कैसा था सीन? 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया और मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को हमलावरों ने कोर्ट परिसर में अंजाम दिया है. इसके लिए वह बाकायदा वकील की ड्रेस पहनकर पहुंचे थे.

2- रूस के वीरान इलाके में फंसा एअर इंडिया का विमान, 232 लोगों को निकालने के लिए ऐसे चला ऑपरेशन 

 

रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे एअर इंडिया के यात्रियों और दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को पहुंचाने के लिए पहुंची एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट ने उड़ान भर ली है. मुंबई से मगदान के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान आज सुबह 6:14 बजे पहुंचा था. इसने बुधवार की दोपहर 3:21 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. 

Advertisement

3- क्या बढ़ेगी EMI या फिर मिलेगी राहत? बस कुछ देर का इंतजार... RBI करेगा रेपो रेट पर बड़ा ऐलान 

 

बीते छह जून को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे आने वाले हैं. कुछ देर बाद केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दार इस तीन दिवसीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताएंगे. विशेषज्ञ इस बार भी नीतिगत दरों के स्थिर रहने की उम्मीद जता रहे हैं. बता दें इससे पहले अप्रैल महीने में हुई एमपीसी बैठक में भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया था. 

4- बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग ने बदला बयान, पिता ने बताया क्यों लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप 

बृजभूषण शरण सिंह बनाम पहलवान मामले ने नया मोड़ ले लिया है. एक तरफ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं दूसरी तरफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है. अपने बयान में पहले जहां नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तो वहीं अब उसने बयान में बदलाव करते हुए कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

Advertisement

5- Weather Today: दिल्ली में 40 डिग्री पारा, यूपी में सताएगी हीटवेव! जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम 

मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. वहीं, आज (गुरुवार) मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. इसी के साथ, कुछ राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

 


 

Advertisement
Advertisement