scorecardresearch
 

गाजियाबाद: प्लॉट और फ्लैट बेचकर की 100 करोड़ की धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार

100 करोड़ की धोखाधड़ी में वांटेड अपराधी राजकुमार जैन को आज गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये परिवार के साथ फर्जी कागज़ात और पहचानपत्र के साथ दुबई बसने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
X
धोखाधड़ी के आरोप में पकड़े गए आरोपी
धोखाधड़ी के आरोप में पकड़े गए आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी
  • दुबई में बसने की प्लानिंग कर रहे थे

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को 100 करोड़ की धोखाधड़ी में वांटेड अपराधी राजकुमार जैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजकुमार जैन, रेड एप्पल सोसाइटी और मंजू जय होम्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा, आईडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर भी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नमन जैन, राजकुमार जैन, ऋषभ जैन अनुशा जैन और इंदु जैन शामिल हैं. यह सभी लिंक रोड, चंद्र नगर, राज नगर एक्सटेंशन के रहने वाले हैं.

इन सभी के कब्जे से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड के अलावा, यूनाइटेड अरब अमीरात (दुबई) का फर्जी सिटीजनशिप कार्ड और चार लैपटॉप बरामद किए हैं. आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी डायरेक्टर बनाकर, फर्जी दस्तावेज तैयार किए. साथ ही, ऊंची ब्याज दर पर पैसे के निवेश का लालच देकर, लोगों को प्लॉट और फ्लैट बेचकर, 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के अलावा, गैंगस्टर एक्ट के साथ-साथ, 29 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. आरोपी को अक्षय जैन को देवेन गर्ग बनकर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाने और चेक बुक-डेबिट कार्ड हासिल करने का दोषी भी पाया गया है. देवेंद्र के नाम पर दुबई का सिटीजनशिप कार्ड भी मिला है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे लोग यहां से पैसा इकट्ठा करके, अपनी असली पहचान छुपाकर नई पहचान के साथ दुबई में बस जाने की प्लानिंग कर रहे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement