पोर्नोग्राफी मामले में बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ 1467 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. राज कुंद्रा की बढ़ती मुश्किलों के बीच ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच गई है. यहां से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. पोर्नोग्राफी केस के चलते गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के खिलाफ बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट की एक अदालत में 1467 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की है, जिसमें 43 गवाहों के बयान शामिल हैं. उसके बाद राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. ये चार्टशीट 4 लोगों के खिलाफ है. जिसमें राज कुंद्रा, रेयान थोरपे, यश ठाकुर और प्रदीप बख्शी का नाम भी शामिल है.