बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित पवित्र गुफा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचीं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी उसी दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गईं, जिस दिन मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने शिल्पा के पति राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिल्पा शेट्टी बुधवार को कटरा पहुंचीं और यहां आने के बाद शिल्पा पुलिस कर्मियों के साथ घोड़े पर सवार होकर मंदिर की यात्रा पर निकलीं. यात्रा के दौरान शिल्पा 'जय माता दी' का जाप करती रहीं. पत्रकारों से बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. यह देवी-देवताओं के आह्वान के कारण ही मैं यहां आ पाई हूं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.