मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सड़कें तालाब में बदल गई हैं. वसई, कुर्ला के क्रांति नगर, अंधेरी, दादर, माटुंगा और सायन जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति गंभीर है. क्रांति नगर में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ने से 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कई गाड़ियां पानी में डूब गई हैं और लोग फंसे हुए हैं. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी ठप पड़ गई हैं, जिससे यात्रियों को पटरियों पर चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है.