मुंबई में लगभग 150 साल पहले बने कर्नाटक ब्रिज का नाम बदल दिया गया है. यह ब्रिज ब्रिटिश गवर्नर जेम्स रेवित कर्नाटक के नाम पर रखा गया था. साल 2022 में इसे असुरक्षित घोषित किया गया था, जिसके बाद इसे तोड़कर फिर से बनाया गया है. अब इस ब्रिज का नाम 'सिंदूर ब्रिज' रखा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ब्रिज का उद्घाटन करते हुए बताया कि नाम क्यों बदला गया है.