मुंबई के पनवेल इलाके में बीती रात MNS कार्यकर्ताओं ने एक नाइट बार में जमकर तोड़फोड़ की है। यह घटना MNS अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा रायगढ़ में चल रहे अवैध डांस बार को लेकर जताई गई नाराजगी के बाद हुई। राज ठाकरे ने सवाल उठाया था कि "छत्रपति की राजधानी में अवैध बार कैसे चल सकता है?"