मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. मनोज जारंगे पाटिल का अनशन आजाद मैदान में चल रहा है. इस आंदोलन के कारण मुंबई में कई जगहों पर भारी जाम देखा गया. हाईकोर्ट ने आंदोलन पर सख्ती दिखाते हुए कई शर्तें लगाई थीं. हाईकोर्ट ने आंदोलनकारियों को आजाद मैदान छोड़कर मुंबई के सभी रोड दोपहर तक खाली करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी और मुंबई पुलिस ने मनोज जारंगे को नोटिस दिया, जिसमें आजाद मैदान खाली करने को कहा गया.