scorecardresearch
 
Advertisement

Raj Thackeray FIR: राज ठाकरे को घेरने की उद्धव सरकार की पूरी तैयारी, औरंगाबाद में दर्ज FIR

Raj Thackeray FIR: राज ठाकरे को घेरने की उद्धव सरकार की पूरी तैयारी, औरंगाबाद में दर्ज FIR

महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम राज ठाकरे ने दे रखा है. आज सुबह की नमाज के वक्त कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. कल्याण से लेकर चारकोप, नवी मुंबई तक ये तैनात रहे, हालांकि उद्धव सरकार सख्त है. भढकाऊ भाषण को लेकर केस दर्ज हो चुका है तो लाउडस्पीकर विवाद में नोटिस भी राज ठाकरे को दिया जा चुका है. खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर बाहर निकलकर हालात का जायजा ले रहे हैं. पुलिस की टीमें साउंड लेवल चेक करने वाली मशीनें लेकर भी घूम रही हैं ताकि नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जा सके. राज ठाकरे पर लगाम कसने के मकसद से उद्धव की पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. ये मामला औरंगाबाद में भड़काऊ भाषण का है.

In order to rein in Raj Thackeray, Uddhav's police have registered an FIR against him. This case is of inflammatory speech in Aurangabad. But the politics of loudspeakers will slow down due to FIR and government notices which seems impossible.

Advertisement
Advertisement