scorecardresearch
 
Advertisement

Shiv Sena ने नहीं बनाया सीएम इसलिए शिंदे ने उठाया ये कदम? देखें क्या बोले एकनाथ के भाई

Shiv Sena ने नहीं बनाया सीएम इसलिए शिंदे ने उठाया ये कदम? देखें क्या बोले एकनाथ के भाई

24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र की सियासत के रंग बदल गए. बीच मानसून में एकनाथ शिंदे के लिए दीवाली से लेकर होली तक हो गई. फडणवीस अब एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर नई सरकार बनाने में जुटे हैं. दोनों मिलकर राज्यपाल को विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी भी दे आए. दो घंटे बाद शपथ भी होने वाली है. इस बीच फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान करके महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश को चौंका दिया. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद लगभग तय था कि आज नहीं तो कल फडणवीस ही सीएम पद के लिए शपथ लेंगे लेकिन उनके ऐलान के बाद सियासत में नया ट्विस्ट आ गया है. देखें इस बारे में एकनाथ शिंदे के भाई ने क्या कहा.

A lot has changed in Maharashtra within 24 hours. Uddhav Thackeray resigned yesterday. It was almost certain that fadnavis will take over as the CM of Maharashtra, but he surprised not only Maharashtra but the entire country by announcing the name of Eknath Shinde for the post of Chief Minister. Here's what Eknath Shinde's brother said about this.

Advertisement
Advertisement