scorecardresearch
 
Advertisement

पुणे के शन‍िवारवाड़ा में नमाज़ पर संग्राम, BJP ने गोमूत्र से किया 'शुद्धिकरण', पवार-ओवैसी भड़के

पुणे के शन‍िवारवाड़ा में नमाज़ पर संग्राम, BJP ने गोमूत्र से किया 'शुद्धिकरण', पवार-ओवैसी भड़के

पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा किले में कुछ महिलाओं द्वारा नमाज़ पढ़े जाने के बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में मुख्य रूप से बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी, मंत्री नितेश राणे और अजित पवार की एनसीपी एवं AIMIM के नेता शामिल हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद, मेधा कुलकर्णी ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर किले में गोमूत्र छिड़ककर और गोबर से लिपाई करके 'शुद्धिकरण' किया. इस कदम की एनसीपी और एआईएमआईएम समेत विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है और इसे धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति बताया है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement