महाराष्ट्र के पुणे में एक 400 साल पुरानी दरगाह की मरम्मत को लेकर विवाद बढ़ गया है. अंबिका तालिका में स्थित इस दरगाह के नीचे मंदिर जैसी आकृति मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने खुदाई की मांग शुरू कर दी है. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. यह मामला मनचर कस्बे के चावडी चौक दरगाह का है, जिसे सैयद इमरान उर्फ मोहम्मद बदनी और दादा की दरगाह बताया जाता है, जो 1607 में गुजर गए थे.