महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 16 साल की लड़की की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार दोपहर 1:10 बजे सफाले और केलवे रोड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. अधिकारियों के अनुसार, लड़की के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे, जिसकी वजह से वह आने वाली ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी और ट्रेन ने उसे कुचल दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवती की पहचान जिले के मकने गांव की रहने वाली वैश्नवी रावल के रूप में हुई है. वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी जब कोच्चुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी. घटना की जानकारी सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दी है.
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की को गंभीर चोटें आईं और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जलगांव में 12 रेल यात्रियों की हुई थी मौत
अधिकारियों का मानना है कि ईयरफोन के कारण मृतक युवती ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई थी. एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 12 यात्रियों की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई थी.
दरअसल लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की आशंका के कारण यात्री घबराकर ट्रेन से कूद गए थे. वो बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे. रेलवे प्रशासन ने इन घटनाओं के बाद यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रैक पार करते समय सतर्क रहें और ईयरफोन का इस्तेमाल न करें.