scorecardresearch
 

Pune: शादी का झांसा देकर 3.16 करोड़ की ठगी, मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई साजिश, दिल्ली-हरियाणा सीमा से 3 गिरफ्तार

पुणे में एक शिक्षित युवती से शादी का झांसा देकर 3.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई. आरोपी मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क में आए थे. युवती ने 81 बैंक खातों में पैसे भेजे. पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने तीन आरोपियों को दिल्ली-हरियाणा सीमा से गिरफ्तार किया. मामले में 300 से ज्यादा खातों की जांच की जा चुकी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुणे में एक उच्च शिक्षित युवती से शादी के नाम पर 3.16 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रंजीत मुन्नालाल यादव, सिकंदर मुन्ना खान और बबलू रघुवीर यादव हैं.

Advertisement

यह ठगी मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई, जहां युवती की पहचान एक कथित युवक से हुई. आरोपी ने खुद को विदेश में एक नामी कंपनी का सीईओ बताया. व्हाट्सएप कॉल्स और बातचीत के जरिए दोनों करीब आए और शादी का फैसला लिया. इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती से बीमारी और कर्ज चुकाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए.

शादी के नाम पर 3.16 करोड़ रुपये की ठगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता ने 2023 से 2024 के बीच अलग-अलग 81 बैंक खातों में पैसे भेजे. इनमें से 11 खाते एक ही पते पर थे. साइबर पुलिस ने अब तक 300 से 400 बैंक खातों की जांच की है.

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी

गिरफ्तार आरोपी इंस्टाग्राम कॉल के जरिए मुख्य ठग के संपर्क में थे और नकद निकासी में मदद करते थे. बबलू नाम के आरोपी एटीएम से पैसे निकाल कर अज्ञात मुख्य आरोपी को देता था. यह कार्रवाई साइबर पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाले और प्रवीण स्वामी की टीम द्वारा की गई. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दिल्ली-हरियाणा सीमा से गिरफ्तार किया. अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement