scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः 15 से 29 अक्टूबर तक पुणे एयरपोर्ट पर ठप रहेंगी उड़ान सेवाएं

पुणे एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक एयरपोर्ट कुछ दिनों के लिए बंद किए जाने के पीछे कारण मेंटेनेंस है. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक एयरपोर्ट पर रनवे का मेंटेनेंस किया जाना है.

Advertisement
X
15 दिन नहीं होगा विमानों का परिचालन
15 दिन नहीं होगा विमानों का परिचालन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रनवे के मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट
  • हर 10 साल में होता है सरफेसिंग वर्क

महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पुणे का एयरपोर्ट इस महीने कुछ दिनों के लिए बंद रहने वाला है. पुणे एयरपोर्ट से कुछ दिनों तक ना तो कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और ना ही कोई फ्लाइट लैंड करेगी. पुणे एयरपोर्ट प्रशासन ने ये जानकारी दी है. पुणे एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक एयरपोर्ट कुछ दिनों के लिए बंद किए जाने के पीछे कारण मेंटेनेंस है. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक एयरपोर्ट पर रनवे का मेंटेनेंस किया जाना है.

पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ने बताया कि इस निर्णय की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से संबंधित निकायों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पुणे के लोहागांव हवाई अड्डा और हवाई पट्टी रक्षा सेवाओं के तहत आता है. हवाई अड्डे के रनवे का मेंटेनेंस कराया जाना है. एयरपोर्ट पर रनवे के मेंटेनेंस का कार्य 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच कराया जाना है. 

पुणे एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक सितंबर 2020 में ही एयरपोर्ट को 15 दिन के लिए बंद कर मेंटेनेंस कराया जाना था. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इनकी अनुमति नहीं मिली थी. रनवे के मेंटेनेंस का काम इस साल कराया जा रहा है. इसके लिए पुणे एयरपोर्ट को 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा. रनवे के मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद एयरपोर्ट को फिर से चालू किया जाएगा.

Advertisement

हर 10 साल पर होता है मेंटेनेंस

पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष डोके के मुताबिक रनवे का मेंटेनेंस करीब दस साल बाद होता है जिसे सरफेसिंग वर्क के नाम से जाना जाता है. पूरे ढाई किलोमीटर लंबे रनवे की सबसे ऊपरी परत इन पंद्रह दिनों में रिले की जाएगी. इसके लिए 15 दिन तक रनवे पर कोई हवाई यातायात, कोई टेक ऑफ और कोई लैंडिंग नहीं होगी. गौरतलब है कि पुणे हवाई अड्डे से हर रोज 58 से 60 उड़ान का संचालन हो रहा है. बताया जाता है कि इस एयरपोर्ट से 10 से 12 हजार यात्री हर रोज यात्रा कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement