गुरु पूर्णिमा के मौके पर शिरडी के साईंबाबा मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा को गुरु दक्षिणा के रूप से लाखों की कीमत के आभूषण भेंट किए हैं. इस विशेष दिन पर साईबाबा की मूर्ति को मध्यान्ह आरती के वक्त 566 ग्राम सोने का मुकुट, 2 किलो चांदी का नक्काशीदार हार और हीरे से जड़ित सोने का ब्रोच पहनाया गया. इन आभूषणों की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
दरअसल, गुरु पूर्णिमा गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक है. इस दिन शिष्य अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दक्षिणा देते हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र के एक भक्त ने साईंबाबा को 59 लाख रुपये की कीमत का 566 ग्राम सोने का मुकुट भेंट किया. एक अन्य भक्त ने 2 किलो 100 ग्राम का चांदी का नक्काशीदार हार चढ़ाया, जिसकी कीमत 2 लाख 79 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं, चेन्नई के कैप्टन मुरलीधरन और उनके परिवार ने 54 ग्राम सोने का हीरे जड़ित ब्रोच अर्पित किया, जिसकी कीमत 3 लाख 5 हजार रुपये है. ट्रस्ट ने बताया कि इन भक्तों ने अपनी पहचान गुप्त रखने की साईबाबा ट्रस्ट से अपील की है.
'झोली भर-भरकर दान देते हैं दान'
साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर ने कहा, 'हमारी संस्कृति में गुरु को दक्षिणा अर्पित करने की परंपरा है. साईंबाबा के भक्त दर्शन के बाद उनकी झोली में भर-भरकर दान देते हैं. एक भक्त ने 566 ग्राम सोने का मुकुट अर्पित किया है, जिसकी कीमत 59 लाख रुपये है. एक अन्य भक्त ने 2 किलो 100 ग्राम का चांदी का हार, जिसकी कीमत 2 लाख 79 हजार रुपये है तो एक भक्त ने 54 ग्राम सोने का हीरे जड़ित ब्रोच साईबाबा को अर्पित किया है, जिसकी कीमत 3 लाख 5 हजार रुपये है.'
ट्रस्ट ने कहा कि साईंबाबा के देश-विदेश में करोड़ों भक्त हैं जो उन्हें अपने माता-पिता और गुरु के रूप में पूजते हैं. भक्तों की आस्था है कि साईबाबा उनके जीवन के दुख-दर्द को मिटाने वाले हैं.