मुंबई पुलिस ने कहा है कि इस साल कोई भी न्यू इयर पार्टी आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कोरोना वायरस के चलते मुंबई पुलिस ने 31 दिसंबर और आने वाले साल के लिए भीड़ के इकठ्ठा होने पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए निर्देश तैयार कर लिए हैं. मुंबई पुलिस के डीसीपी एस. चैतन्य ने आजतक से कहा ''मुंबई में हर साल नई साल पर काफी बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा होती है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल ऐसे किसी भी आयोजन की अनुमति देना संभव नहीं है. इस साल किसी भी तरह की नए साल की पार्टी को अनुमति नहीं दी जा रही है. न छत पर, न बार में, न रेस्टोरेंट में, न किसी बीच पर, किसी भी जगह एक भी पार्टी की अनुमति नहीं दी जा रही है.'
देखें- आजतक LIVE
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को बताते हुए डीसीपी चैतन्य ने बताया कि रात 11 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इसके अलावा हमने धारा 144 भी लागू कर दी है जिसके कारण 4 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि लोग अपनी कारों में रात में भी घूम सकेंगे लेकिन एक वाहन में केवल 4 लोगों की अनुमति है, उससे अधिक होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि इस दौरान एसेंशियल सर्विसेज के आवागमन पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
डीसीपी ने आजतक को बताया कि 31 दिसंबर की रात अधिक से अधिक सिपाहियों को तैनाती की जा रही है ताकि कोई भी कोविड नियमों को तोड़ने की हिमाकत न करे. जूनियर सिपाहियों से लेकर आईपीएस अधिकारी, सभी इस रात मुंबई की सड़कों पर पूरे बंदोबस्त के साथ तैनात रहेंगे. डीसीपी ने बताया कि इस दौरान स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) को भी बुलाया जा रहा है. SRPF की नौ पलटनों की नियुक्ति की जाएगी. 600 होम गार्ड्स भी इस दौरान पूरे बंदोबस्त के साथ मौजूद रहेंगे. डीसीपी ने बताया कि शहर की संवेदनशील जगहों पर दंगा रोधी टीमों की नियुक्ति की जाएगी. प्रत्येक पुलिस स्टेशन की आतंक विरोधी सेल को हाई अलर्ट कर दिया गया है. बम स्क्वॉड से लेकर डॉग स्क्वॉड टीमों की नियुक्ति शहर के सामरिक स्थानों पर की जा रही है.