scorecardresearch
 

मुंबई में डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार, पास में मिले 30 कैप्सूल

मुंबई पुलिस ने अंधेरी में एक 32 साल की नाइजीरियन महिला को ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी विदेशी महिला के पास से 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद हुई. महिला के पास से 30 कैप्सूल में 418 ग्राम कोकीन मिली है. पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान महिला की गतिविधियों पर शक होने पर उसे रोका और तलाशी में नशीले पदार्थ मिले. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार को मुंबई पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 साल की नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की गई है.

पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी सोमवार की तड़के उस समय हुई जब पुलिस की टीम अंधेरी स्थित पुराने म्हाडा क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी. तभी टीम की नजर एक महिला पर पड़ी जो संदिग्ध रूप से घूम रही थी. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगी. हालांकि कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 30 कैप्सूल मिले जिनमें कुल 418 ग्राम कोकीन भरी हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की अनुमानित कीमत 1.42 करोड़ रुपये बताई गई है.

गिरफ्तार महिला की पहचान येना क्रिस्टिना एडोवा के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया की नागरिक है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह कोकीन कहां से लाई थी और इसे मुंबई में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था.

Advertisement

आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह महिला किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह से तो नहीं जुड़ी है.

मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. अधिकारी का कहना है कि महानगर में ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement