scorecardresearch
 

सावधान! 31 दिसंबर की रात मिशन 'ऑल आउट' पर रहेगी मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के मुताबिक मुंबई में सेक्शन 144 लगा दी गई है. लोगों के घूमने पर रोक नहीं है, लेकिन लोग एक साथ 4 से ज्यादा की संख्या में नहीं घूम सकते हैं. कार में 4 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते, जबकि बाइक में 2 लोगों की ही अनुमति है. उन्होंने कहा कि लोग रात को निकल सकते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना पड़ेगा.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस (फोटो-पीटीआई)
मुंबई पुलिस (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए साल के लिए मुंबई पुलिस की जबर्दस्त तैयारी
  • मुंबई में नहीं होगी पार्टी की अनुमति
  • पब्लिक प्लेस पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी

मुंबई में नए साल की खुशियों में खलल न पड़े इसके लिए मुंबई पुलिस अलर्ट चौकस और चौकन्नी बनी है. महाराष्ट्र पुलिस ने इसके लिए मिशन ऑल आउट शुरू किया है. मिशन आउट का मतलब अपराधियों के खात्मे के लिए शुरू किया गया हाल-फिलहाल का ऑपरेशन नहीं है. मुंबई पुलिस तो इसके लिए हमेशा एक्टिव मोड में रहती है. 

मिशन ऑल आउट का मतलब है कि 31 दिसंबर की रात को मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर सीनियर IPS अधिकारी तक सभी सड़क पर रहेंगे और सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेंगे.   

सुरक्षा के लिहाज से कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, नाकेबंदी की जाएगी. इसके अलावा वांछित अपराधियों को दबोचने के लिए भी काम किया जाएगा.

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) विश्वास नानगरे पाटिल ने कहा कि हर व्यक्ति पूरे जश्न के साथ नए साल का स्वागत करना चाहता है लेकिन इस साल हमें सरकार द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल और प्रावधानों का पालन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कानून का पालन करें. 

बता दें कि मुंबई अपनी नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. नए साल से पहले होने वाली पार्टी यहां 10-11 बजे रात से ही शुरू हो जाती है सुबह 5 बजे तक चलती है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए हैं.  

Advertisement

कार में 4 से ज्यादा लोग नहीं

पुलिस अधिकारी पाटिल ने कहा कि मुंबई में सेक्शन 144 लगा दिया गया है. लोगों के घूमने पर रोक नहीं है, लेकिन लोग एक साथ 4 से ज्यादा की संख्या में नहीं घूम सकते हैं. कार में 4 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते, जबकि बाइक में 2 लोगों की ही अनुमति है. उन्होंने कहा कि लोग रात को निकल सकते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना पड़ेगा. 

उन्होंने कहा कि लोग मैरिन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया और दूसरे समुद्र तटों पर जा सकते हैं, लेकिन यदि वहां ज्यादा भीड़ होती है तो लोगों को ये स्थान खाली करने को कहा जाएगा. ज्यादा भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देना है. 

देखें- आजतक LIVE

घर के बाहर पार्टी की इजाजत नहीं

ज्वाइंट कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) विश्वास नानगरे पाटिल ने बताया कि इस साल घर से बाहर पार्टियों की परमिशन नहीं है. अगर आपको पार्टी करनी है तो घर के अंदर करें. कोरोना की वजह से इस साल रेस्तरां, होटल, पब में पार्टियों की मनाही है. इसके अलावा सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि लोग अपने घरों के कंपाउड और टैरेस में भी पार्टी करते हैं, लेकिन इस बार इस पर भी प्रतिबंध है. 

SRPF के नौ प्लाटून की तैनाती

Advertisement

पुलिस के मुताबिक लोगों के स्वास्थ्य के अलावा पुलिस के सामने सुरक्षा की चिंता भी है. इस बार मुंबई में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के 9 प्लाटून की तैनाती की जाएगी. 600 होमगार्ड जवान बंदोबस्त ड्यूटी में रहेंगे. संवेदनशील स्थानों पर दंगा नियंत्रक वाहनों को तैनात किया जाएगा. सभी थानों के एंटी टेरर सेल हाई अलर्ट पर होंगे. महत्वपूर्ण जगहों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को लगाया जाएगा. 

महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगी.  

Advertisement
Advertisement