scorecardresearch
 

मुंबई के इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वाड की टीम

मुंबई के कांदिवली स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की ईमेल द्वारा धमकी मिली. स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला.

Advertisement
X
मुंबई के इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई के इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

बीते दिनों दिल्ली से लेकर गुजरात कर कभी एयरपोर्ट्स को तो कभी किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां सामने आ रही हैं. एजेंसियां लगातार ऐसा करने वालों की धड़पकड़ में लगी हुई है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुंबई में एक बार फिर एक इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये धमकी भरा ईमेल सोमवार सुबह ही आया है. ये ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को जानकारी साझा की जिसके बाद कांदिवली पुलिस के स्टेशन के अधिकारी और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल की गई तो कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. अभी भी कांदिवली पुलिस और बम स्क्वायड की टीम स्कूल में मौजूद है.

पुलिस ने बताया कि धमकी केवल ईमेल के माध्यम से दी गई थी,फिलहाल स्कूल और आसपास का माहौल पूरी तरह शांत है और स्थिति सामान्य है. यह धमकी कहां से और किसने भेजी उसकी जांच पुलिस कर रही है.

बता दें कि इसी साल जनवरी में नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल आया था. यह ईमेल स्कूल प्रशासन को मिला, जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंच गई. टीम ने स्कूल परिसर की तलाशी की जिसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement