पुणे के भोसरी MIDC जमीन मामले की जांच अपर पुलिस महासंचालक की निगरानी में करने का आदेश उच्च न्यायालय ने एंटी करप्शन विभाग को 8 मार्च 2017 को दिया था.
इस आदेश पर सोमवार को एंटी करप्शन विभाग ने पुणे शहर के बंडगार्डन पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक कानून के तहत धारा 13 (1) ड, 13 (2) ड , 15 abc और आईपीसी की धारा 109 के अंतर्गत महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी, जमाई और अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुणे के ही एक बिल्डर और आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गावंडे ने 30 मई 2016 को बंडगार्डन थाने में शिकायत कर ये मामला उजागार किया था. मुंबई उच्च न्यायालय का आदेश है कि इस मामले की तफ्तीश की जाए. अब उसी हिसाब से कार्रवाई हो रही है और मामला दर्ज होने का की प्रक्रिया तड़के 2 बजे तक चलेगी ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने आजतक को दी है.