महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही नाबालिग बहन को जिंदा जलाने की कोशिश की. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसपर आरोप है कि उसने अपनी 17 साल की बहन को किसी शख्स के साथ अफेयर के शक में जिंदा जलाने की कोशिश की.
अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम एपीएमसी क्षेत्र में हुई. आरोपी को अपनी बहन पर किसी शख्स के साथ अफेयर होने का शक था. उसने कथित तौर पर बहन को बुलाया, उस पर पेट्रोल डाला, और उसकी गर्दन पर चाकू रखा और सिगरेट लाइटर से उसे जलाने की धमकी दी.
अधिकारी ने बताया कि भाई उसे जिंदा जलाने की वाला था कि लड़की खुद को छुड़ाने में कामयाब रही और शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची.उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बीते माह ही उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक लड़की को शादीशुदा युवक से प्रेम करना जानलेवा साबित हुआ. पुलिस को मुरवल गांव के गडरा नाले में पुल के नीचे लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला. मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की.
युवती के शरीर और चेहरे पर चोटों के निशान थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की मौत गला दबाने से हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का पड़ोसी गांव के एक शादीशुदा युवक से प्रेम प्रसंग था. युवक पहले से तीन बच्चों का पिता था और लड़की उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे. मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और मामा को गिरफ्तार किया है.