महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,671 हो गई है. मुंबई में बीते 24 घंटे में 933 नए केस सामने आए हैं. अकेले मुंबई में 933 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी मुंबई में कोरोना से अब तक 655 लोगों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के चलते पुणे में 6, अकोला सिटी में 2, कल्याण डोंबिवाली में 2, धुले में 2, पनवल में 1 शख्स की मौत हुई है. धुले में 2, जलगांव, औरंगाबाद में एक-एक मौतें हुई हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने राज्य की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में ही कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
6,564 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ठीक
महाराष्ट्र में कुल 2,50,436 सैंपल में से 2,21,336 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. 29,100 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण से अब तक 6,564 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ठीक हो चुके लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
राज्य में 3,29,302 लोग होम क्वारनटीन
महाराष्ट्र में 3,29,302 लोगों को होम क्वारनटीन में रखा गया है. इंस्टीट्यूशन क्वारनटीन में रखे लोगों की संख्या 16,306 है. क्वारनटीन और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होने के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
धारावी में संक्रमितों की संख्या 1000 पार
मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक धारावी में 6.63 लाख लोग रहते हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
अनुमान के मुताबिक 8.5 लाख से ज्यादा लोग धारावी में रहते हैं. अब तक 53 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 1145 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण के 35 फीसदी केस ऐसे हैं जब घरवालों की वजह से लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.